Aligarh
रूमा कंसल्टेंसी सेंटर का समाजवादी नेता ने फीता काटकर किया शुभारंभ: जीएसटी, फाइनेंस सहित ई-सुविधा देगा सेंटर।
अलीगढ़: सिविल लाइन में आज रूमा कंसल्टेंसी का आमिर चौधरी (पूर्व प्रदेश सचिव) मुलायाम सिंह युथ ब्रिगेड और प्रोफेसर नौशाद अली के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। कंसल्टेंसी सेन्टर पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन की सुविधा व हर प्रकार के फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध है इस मौके पर मौजूद रहे रूमा कंसल्टेंसी के डायरेक्टर मोहम्मद रफ़ीक़ ने कहा कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन की सुविधा और हर प्रकार फाइनेंसियल सुविधा दी जाएगी इस अफसर पर मौजूद रहे, काज़मी, केसर हबीब भाई, मोहम्मद आसिफ, बदर साहब, ऐनुल साहब ,तरुण यादव, कैसर अली आदि लोग मौजूद रहे।
11/23/2020 04:02 PM