UttarPradesh
                                
                                    
जलेसर CHC में सांप के काटे युवक की मौत, परिजनों का हंगामा: पुलिस से नोंकझोंक।
                                
                                 
                                
                                    
                                    एटा
एटा के जलेसर CHC में उस समय हड़कंप मच गया जब सांप के काटे एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते युवक की जान गई। मौके पर पहुंचे अधिकारी व विधायक ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
एटा जनपद के जलेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में इलाज के दौरान सांप के काटे एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतक की पहचान गांव लोहचा नाहरपुर निवासी रवि पुत्र भगवान सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रवि रात को अपने घर की छत पर सो रहा था, तभी उसे सांप ने काट लिया। गंभीर हालत में परिजन उसे जलेसर CHC लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय रहते सही उपचार मिला होता तो रवि की जान बचाई जा सकती थी। सूचना पर जलेसर CO ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार वाजिद हुसैन और क्षेत्रीय विधायक संजीव दिवाकर मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया।
इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। विधायक संजीव दिवाकर ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन उचित कार्रवाई करेगा, जिससे भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो।
                                    
                                    05/02/2025 07:56 PM