UttarPradesh
UP: कुंभ के चलते प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा पोस्टपोन:
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट दी है। प्रयागराज में कुंभ के चलते 24 तारीख की यूपी बोर्ड की परीक्षा पोस्टपोन की गई है। प्रयागराज में कुंभ खत्म होने के बाद में कराई परीक्षा जाएगी। आपको बता दें, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने प्रयागराज जिले में 24 तारीख को होने वाली हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा निरस्त कर दी है। परीक्षा कुंभ के बाद में कराई जाएगी।
एसटीएफ और एलआईयू रखेंगी नजर
इसके अलावा परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए एसटीएफ और एलआईयू को भी लगाया जाएगा, जिससे कोई गड़बड़ी न हो और जिससे लगातार निगरानी बनी रहे। उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपी बोर्ड में इस साल 54 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया है, जिसके लिए 8140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन तमाम परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए हर साल की तरह लखनऊ में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया, जिससे यूपी के सभी जनपदों की सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जा सके।
नकलविहीन कराने का प्रयास
बोर्ड के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार का प्रयास है कि यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराया जा सके, जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक होगी, जिसमें हाईस्कूल में 27 लाख 32 हजार और इंटर में 27 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा केंद्रों के साथ-साथ स्ट्रॉन्ग रूम की भी निगरानी के लिए मंडल स्तर पर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। फिलहाल, महाकुंभ के चलते 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा प्रयागराज क्षेत्र में पोस्टपोन कर दी गई है। ये एग्जाम 12 मार्च के बाद कराए जाएंगे।
02/21/2025 08:26 PM