Aligarh
एफडीए विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थों के सेम्पल भरते हुए की बड़ी कार्यवाही: मिठाइयों की दुकानों से लिए गए सैंपल।
अलीगढ़: जिलाधिकारी श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर आज दिनांक 11 नवंबर 2020 को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त खाद्य श्री राम नरेश एवं अभिहित अधिकारी अलीगढ़ श्री सर्वेश मिश्रा के सयुंक्त निर्देशन मे मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अलीगढ़ श्री अक्षय प्रधान के नेतृत्व में अनूपशहर रोड स्थित फोरमैन स्वीट से खोया एवं छेना की मिठाई एक एक नमूना, मेडिकल रोड स्थित चमन स्वीट सेंटर से केसर बाटी का एक नमूना, रामघाट रोड क्वारसी स्थित शिशुपाल सिंह की मिठाई की दुकान से छेना की मिठाई का एक नमूना व प्रमोद कुमार की मिठाई की दुकान खोया का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया।
मंडलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अजय कुमार वर्मा द्वारा इगलास रोड स्थित गुड्डू ढाबा पर खड़े टैंकर से रिफाइंड सोयाबीन तेल का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया।जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जवाहरलाल, श्री ओमवीर सिंह,श्री प्रमोद कुमार,श्री प्रभु कुमार चौधरी उपस्थित रहे।वहीं दूसरी टीम द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कृपा शंकर के नेतृत्व में तहसील खैर के अंतर्गत स्वाद कारोबार करता श्री श्रवण कुमार सिंह पुत्र तेजपाल सिंह के प्रतिष्ठान बीकानेर मिष्ठान भंडार खैर थाना खैर से दो नमूने संग्रह किए गए एक नमूना चमचम मिठाई दूसरा नमूना रसगुल्ले का साथ ही मिश्रित दूध का नमूना अमित कुमार पुत्र खचेड सिंह के यहां से संग्रहित किया गया।दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री भगवत सिंह एवं श्री राजीव कुमार उपस्थित रहे वहीं तीसरी टीम द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सैयद अब्दुल्लाह के नेतृत्व में।कस्बा विजयगढ़ स्थिति गिरराज मिस्ठान भंडार से खाद्य पदार्थ खोया का नमूना एवं विजयगढ़ से ही सरसों के तेल का नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया ।खाद दल में खाद सुरक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह उपस्थित रहे।
11/11/2020 03:10 PM