UttarPradesh
गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस को मिला 9 MM कारतूसों का जखीरा सहित दबोचा विकास उर्फ विक्की:
गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस को मिला 9 MM कारतूसों का जखीरा, बार बार बयान बदल रहा आरोपित, IB और ATS पूछताछ में जुटी.. खाकी के वेश मे कौन हैं भेदिया.. जो बेच रहा था कारतूस?
UP : मेरठ के क़स्बा सरधना स्थित एक घर से पुलिस के कारतूस का जखीरा मिला है। कारतूस घर के अंदर बोरे में भरकर रखे थे। आरोपी विकास अरेस्ट हैं।सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सरधना से विकास उर्फ विक्की पुत्र मोहर सिंह निवासी नवादा को गिरफ्तार किया। उसके घर से नाइन एमएम के 56 कारतूस और असलहा बरामद किया हैं। यह कारतूस पुलिस की पिस्टल और कारबाइन में प्रयोग किए जाते हैं। निजी स्तर पर नाइन एमएम के कारतूस प्रतिबंध हैं।
पुलिस के बेड़े से कैसे बाहर निकले कारतूस
पुलिस और खुफिया विभाग सकते में है, कि कारतूस पुलिस के बेड़े से बाहर कैसे निकले हैं। इसी तस्करी में पुलिसकर्मियों की भी मिलीभगत की आशंका जाहिर की जा रही है। उसकी मोबाइल काल डिटेल से पुलिस को कुछ जानकारी मिली हैं। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने विकास के पकड़े जाने की पुष्टि की है।
कारतूसों की तस्करी को गणतंत्र दिवस से जोड़कर देख रही पुलिस
गणतंत्र दिवस से पूर्व विकास के पास नाइन एमएम के कारतूसों का मिलना बड़ा ही खतरे से भरा माना जा रहा है। यही कारण है कि साइबर सेल के साथ-साथ विकास से एसपी क्राइम अनित कुमार, एसपी देहात कमलेश बहादुर पूछताछ कर चुके है। अब आइबी और एटीएस की टीम भी पूछताछ करने में जुटी हुई है। पूछताछ में अभी तक दो बार विकास अपने बयान बदल चुका है। पुलिस मान रही है कि इस तस्करी में विकास के साथ अन्य लोग भी शामिल है।
01/17/2024 05:17 AM