Aligarh
डीएम ने कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का किया निरीक्षण, फोन द्वारा होम आइसोलेट मरीजों के स्वास्थ्य की ली जानकारी: सैम्पिल रिपीट न हों, अन्यथा लापरवाही मिलने पर लैब टेक्नीषियन का होगा निलम्बन- डीएम
अलीगढ़/कासगंज: जिला अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को प्रातः मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय कासगंज में स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र व अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव के साथ निरीक्षण किया तथा बैठक कर कोविड नियंत्रण की गहन समीक्षा की। जिलाधिकारी ने फोन द्वारा होम आइसोलेट मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उन्हें समय से दवायें लेने एवं चिकित्सकों के दिशा निर्देशों व नियमों का पालन करने की हिदायत दी।
जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि किसी भी दशा में कोरोना सैम्पिल रिपीट न हों। अन्यथा लापरवाही मिलने पर लैब टेक्नीशियन का निलम्बन कर दिया जायेगा। पोर्टल पर दर्ज सैम्पल, पाॅजेटिव केस एवं होम आइसोलेशन की रिपोर्ट अद्यतन रखी जायें। सिढ़पुरा ब्लाक में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु की जा रही टेस्टिंग कार्यवाही व अन्य गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाये। सेन्टर पर सभी आवश्यक सूचनायें हर समय अपडेट रहें। जिले में कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये हरसभव प्रयास किये जायें। कोविड मरीजों से सम्बन्घित सूचनाओं का आॅनलाइन फीडिंग कार्य तत्परता से किया जाये। इसमें शिथिलता न बरतें। दिन में कई बार जिला संयुक्त कोविड चिकित्सालय तथा कलावती कोविड हास्पीटल में भर्ती मरीजों तथा होम आइसोलेट मरीजों का हालचाल लेकर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दें और घर से न निकलने व नियमों का पालन करने की हिदायत दें। कोविड मरीजों को उचित उपचार, खानपान, पेयजल आदि की कोई समस्या न हो। समस्त व्यवस्थायें चुस्तदुरूस्त रखी जायें। सिढ़पुरा ब्लाक में कोरोना एक्टिविटीज पर दें विशेष ध्यान।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव, डिप्टी सीएमओ डा0 अविनाश व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
11/06/2020 06:00 PM