Aligarh
कासगंजः वरिष्ठ कोषाधिकारी संदीप कुमार कासगंज द्वारा जनपद के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों व कार्यालयाध्यक्षों को सूचित किया है कि कार्यालय महालेखाकार लेखा एवं हकदारी के द्वारा आपत्ति अंकित की गयी है कि जी0आई0एस0 के वाउचरों के कोई भी स्वीकृत आदेष संलग्न नहीं किया जा रहा है। अतः समस्त आहरण वितरण अधिकारी कोषागार में जी0आई0एस0 का देयक कोषागार में प्रस्तुत करते समय स्वीकृति आदेष अनिवार्य रूप से संलग्न करें अन्यथा की दषा में देयक पर आपत्ति अंकित करते हुए वापस किया जायेगा।
जनपद में संचालित समस्त आॅगनबाड़ी के लाभार्थियों को स्वस्थ्य आहार देने के लिए षासन ने पौष्टिक आहार वितरण प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। लाभार्थियों को अब पंजीरी या विनिंग फूड के स्थान पर बाॅक्स में पैक राषन वितरित किया जायेगा। इन डिब्बों को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा संयुक्त रूप से डोर-टू-डोर वितरित किया जायेगा। कुपोषण जैसी समस्या को जड़ से मिटाने के लिए सरकार गम्भीरता से काम कर रही है यही कारण है कि लाभार्थियों को मिलने वाले पौष्टिक आहार की वितरण प्रणाली में बदलाव करने का निर्णय लिया है। पूर्व में ऑगनबाड़ी केन्द्रो पर गर्भवती महिलाओं , धात्री महिलाओं एवं बच्चों आगनबाड़ी केन्द्रो से पंजीरी फूड देने की व्यवस्था थी मगर इस बार सरकार ने नई व्यवस्था के तहत ड्राई राषन घर-घर वितरित करने का निर्णय लिया है।
कासगंज: न्यायिक मजिस्ट्रेट कासगंज अनुप्रिया द्वारा अवगत कराया गया है कि मृतक बन्दी भीमा उर्फ विरजपाल पुत्र कृष्ण वलदेव पाठक उम्र 30 वर्ष निवासी मिश्राना, थाना सोरों जनपद कासगंज की अभिरक्षात्मक मृत्यु सम्बन्धी न्यायिक जांच सं0-06/2020 उनके न्यायालय में लम्बित है।
जिलाधिकारी ने किया संयुक्त जिला कोविड चिकित्सालय का निरीक्षण: मृतक बन्दी की जांच लम्बित, 12 नवम्बर को दे सकते हैं साक्ष्य।
अलीगढ़/कासगंज: कासगंज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने आज प्रातः मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र तथा अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव के साथ मामों स्थित संयुक्त जिला कोविड चिकित्सालय का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि सैम्पल रिपीट हो रहे हैं जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि इसके लिए लैब टेक्नीशियन की जिम्मेदारी तय की जाये। जिलाधिकारी ने कोविड वार्डो की साफ सफाई, मरीजों के उपचार, खानपान, पेयजल आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। समस्त व्यवस्थायें अच्छी मिलीं। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से वार्डों की व्यवस्थाओं को देखा और भर्ती मरीजों से बातचीत की। होम आइसोलेट मरीजों के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने को निर्देश दिये कि समस्त पात्रों के आयुष्मान कार्ड शीघ्रता से बनवाये जायें। सर्विलांस टीमें क्षेत्र में जाकर अच्छे ढंग से कार्य करें। फोन नम्बरों की जाॅख् अवष्य कर लें। कोरोना संकमण का खतरा अभी बना हुआ है। पूर्ण सतर्कता बरतें। कोविड मरीजों से सम्बन्धित समस्त सूचनायें हर समय अद्यतन रखी जायें और उनकी तत्काल फीडिंग करायें। समस्त पाॅजेटिव मरीजों के उपचार व स्वास्थ्य पर पूरी नजर रखें।
इस अवसर पर एसीएमओ डा0 अविनाश सहित अस्पताल के संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
-----------
जी0आई0एस0 के वाउचरों के साथ स्वीकृत आदेश अनिवार्य रूप से करें संलग्न-वरिष्ठ कोषाधिकारी
कासगंजः वरिष्ठ कोषाधिकारी संदीप कुमार कासगंज द्वारा जनपद के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों व कार्यालयाध्यक्षों को सूचित किया है कि कार्यालय महालेखाकार लेखा एवं हकदारी के द्वारा आपत्ति अंकित की गयी है कि जी0आई0एस0 के वाउचरों के कोई भी स्वीकृत आदेष संलग्न नहीं किया जा रहा है। अतः समस्त आहरण वितरण अधिकारी कोषागार में जी0आई0एस0 का देयक कोषागार में प्रस्तुत करते समय स्वीकृति आदेष अनिवार्य रूप से संलग्न करें अन्यथा की दषा में देयक पर आपत्ति अंकित करते हुए वापस किया जायेगा।
--------
कुपोषण दूर करने हेतु पुष्टाहार विभाग की नई पहल अब होगा सूखे राशन का वितरण
जनपद में संचालित समस्त आॅगनबाड़ी के लाभार्थियों को स्वस्थ्य आहार देने के लिए षासन ने पौष्टिक आहार वितरण प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। लाभार्थियों को अब पंजीरी या विनिंग फूड के स्थान पर बाॅक्स में पैक राषन वितरित किया जायेगा। इन डिब्बों को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा संयुक्त रूप से डोर-टू-डोर वितरित किया जायेगा। कुपोषण जैसी समस्या को जड़ से मिटाने के लिए सरकार गम्भीरता से काम कर रही है यही कारण है कि लाभार्थियों को मिलने वाले पौष्टिक आहार की वितरण प्रणाली में बदलाव करने का निर्णय लिया है। पूर्व में ऑगनबाड़ी केन्द्रो पर गर्भवती महिलाओं , धात्री महिलाओं एवं बच्चों आगनबाड़ी केन्द्रो से पंजीरी फूड देने की व्यवस्था थी मगर इस बार सरकार ने नई व्यवस्था के तहत ड्राई राषन घर-घर वितरित करने का निर्णय लिया है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी रवेन्द्र कुमार ने बताया है कि षासन की गाइडलाइन मिलने के बाद जनपद में संचालित समस्त आॅगनबाड़ी केन्द्रो पर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है साथ ही कोविड-19 के मानको का पालन करते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा संयुक्त रूप से डोर-टू-डोर वितरित किया जायेगा। ड्राई राषन वितरण में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए डिब्बों की पहचान कलर कोड से होगी। 06 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों को 1 किलो चावल, 1.5 किलो गेहूॅ, 750 ग्राम दाल, 450 ग्राम देषी घी, 400 ग्राम स्किम्ड मिल्क हर तीन माह के अंतराल पर हल्के नीले रंग के पैक में दिया जायेगा। 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चे को 1 किलो चावल, 1.5 किलो गेहूॅ, 400 ग्राम स्किम्ड मिल्क हर तीन माह के अंतराल पर हल्के हरे रंग के पैक में दिया जायेगा। गर्भवती व धात्री महिला को 1 किलो चावल, 2 किलो गेहूॅ , 750 ग्राम दाल, 450 ग्राम देषी घी, 750 ग्राम स्किम्ड मिल्क हर तीन माह के अंतराल पर पीले रंग के पैक में दिया जायेगा। 11 से 14 वर्ष तक की विद्यालय जाने वाली किषोरी बालिकाओं को 1 किलो चावल, 2 किलो गेहूॅ, 750 ग्राम दाल, 450 ग्राम देषी घी, 750 ग्राम स्किम्ड मिल्क हर तीन माह के अंतराल पर गुजाबी रंग के पैक में दिया जायेगा तथा अतिकुपोषित (06 माह से 03 वर्ष तक) बच्चो को 1 किलो चावल, 2.5 किलो गेहूॅ, 500 ग्राम दाल, 900 ग्राम देषी घी, 750 ग्राम स्किम्ड मिल्क हर तीन माह के अंतराल पर लाल रंग के पैक में दिया जायेगा।
--------------------------
मृतक बन्दी की जांच लम्बित, 12 नवम्बर को दे सकते हैं साक्ष्य।
कासगंज: न्यायिक मजिस्ट्रेट कासगंज अनुप्रिया द्वारा अवगत कराया गया है कि मृतक बन्दी भीमा उर्फ विरजपाल पुत्र कृष्ण वलदेव पाठक उम्र 30 वर्ष निवासी मिश्राना, थाना सोरों जनपद कासगंज की अभिरक्षात्मक मृत्यु सम्बन्धी न्यायिक जांच सं0-06/2020 उनके न्यायालय में लम्बित है।
उक्त न्यायिक जांच के सम्बन्ध में कोई व्यक्ति यदि अपना पक्ष एवं साक्ष्य देना चाहता है तो वह 12 नवम्बर 2020 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में अपना पक्ष/साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।
----------
आईटीआई की द्वितीय चयन सूची के अभ्यर्थियों के प्रवेश हेतु अंतिम तिथि आज
कासगंज: प्रधानाचार्य आईटीआई अवधेष सिंह द्वारा सूचित किया गया है कि राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान कासगंज कोड सं0 006 तथा आईटीआई एवं राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान पटियाली संस्थान कोड सं0 481 की द्वितीय चयन सूची में चयनित अभ्यर्थियों के प्रवेष की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। दोनों संस्थानों के प्रवेष आईटीआई किसरौली कासगंज में हो रहे हैं। अभ्यर्थियों द्वारा संस्थान में प्रवेष लेने की अंतिम तिथि 06 नवम्बर 2020 निर्धारित है। चयनित अभ्यर्थी समस्त प्रमाणपत्रों सहित संस्थान में उपस्थित होकर प्रवेश लेना सुनिष्चित करें।
11/05/2020 11:39 AM