Aligarh
डीएम ने कलेक्ट्रेट में फरियादियों की जन समस्याओं को सुनकर किया निस्तारण, अधिकारी मौके पर जाकर करें शिकायत निस्तारण: एसडीएम कोल व एसडीएम खैर ने तहसील में आए फरियादियो की जन समस्याओं को सुनकर किया निस्तारण।
अलीगढ़: डी०एम अलीगढ़ श्री चन्द्र भूषण सिंह ने आज कलक्ट्रेट में आए फरियादियों की जन समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया तथा अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि, पेंशन, कृषि सम्बंधित शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होना चाहिए। इसके साथ ही डीएम श्री सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए है कि तहसील में आने वाली भूमि विवाद की समस्याओं का मौके पर टीम भेजकर ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे। कलक्ट्रेट में जनसुनवाई से पूर्व 37 लोगों की हुई कोरोना की जांच, कोई पॉजिटिव नही।
इसके साथ ही डीएम श्री चंद्र भूषण सिंह ने सभी किसान भाइयों से अपील की है कि कोई भी पराली न जलाएं। अगर कोई पराली जलाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
-
जनसुनवाई- जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम कोल
डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम कोल श्रीमती अनिता यादव ने कोल तहसील में आए फरियादियो की जन समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया तथा अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील स्तर पर किसी भी प्रकार की समस्या लंबित नही रहनी चाहिए अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ जॉइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम कोल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जन समस्याओं को सुना है।इस मौके पर तहसीलदार कोल श्री संतोष कुमार व नायब तहसीलदार श्रीमती अंजली सिंह मौजूद रही।
डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम खैर श्री अंजनी कुमार सिंह ने तहसील में आए फरियादियो की जन समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया तथा अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील स्तर पर किसी भी प्रकार की समस्या लंबित नही रहनी चाहिए अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ एसडीएम खैर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जन समस्याओं को सुना है।
11/05/2020 09:08 AM