Aligarh
भाजपा जनपद अलीगढ़ के कार्यालय का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुनील बंसल ने किया: विशिष्ट अतिथि रजनीकांत महेश्वरी द्वारा कयामपुर मौड़ पर भूमि पूजन किया।
अलीगढ़: भाजपा के संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने शनिवार को कयामपुर मोड़ क्वार्सी पर भाजपा कार्यालय निर्माण के लिए भूमि पूजन किया भाजपा का नवीन कार्यालय 1 वर्ष के अंदर होगा तैयार कार्यालय आधुनिक व हाईटेक सुविधाओं से होगा युक्त और भाजपा इसी कार्यालय से लड़ेगी अलीगढ़ जनपद का 2022 का चुनाव.
2022 का चुनाव इसी कार्यालय से भाजपा लड़ेगी भूमि पूजन के कार्यालय में पहुंचे सुनील बंसल ने मंच से बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा के आधुनिक व हाईटेक कार्यालय बनाए जा रहे हैं, अलीगढ़ का हाईटेक कार्यालय भी 1 वर्ष के अंदर बनकर तैयार होगा वही कार्यालय में आधुनिक ऑफिस, लाइब्रेरी, डिजिटल संवाद के लिए कॉन्फ्रेंस रूम आदि सुविधाएं होंगी, भाजपा के अब तक 54 जिलों में कार्यालय पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं वहीं 14 जिलों में निर्माण का कार्य जारी है.
2022 का अलीगढ़ विधानसभा चुनाव भाजपा इसी कार्यालय से ही लड़ेगी, अलीगढ़ भाजपा नवीन कार्यालय कयामपुर स्थित 900 वर्ग गज में तैयार होगा, सुनील बंसल अलीगढ़ पहुंचने से पहले टूंडला उपचुनाव की बैठक करके अलीगढ़ पहुंचे फिर अलीगढ़ में भूमि पूजन और लोगों को संबोधन करने के बाद अलीगढ़ से बुलंदशहर उप चुनाव का जायजा लेने के लिए वह निकल गए.
शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने एक्सपोज न्यूज़ से कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय की बहुत समय से आवश्यकता थी यह एक विकसित रूप में सभी सुविधाओं के संग में भाजपा के कार्यालय का भूमि पूजन का कार्यक्रम माननीय सुनील बंसल के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है जिसे 1 वर्ष के अंदर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय अलीगढ़ महानगर में हम पूर्ण कर रहे हैं.
भाजपाकार्यालय पूरे जनपद स्तर पर सुविधाएं देने को बनाया जा रहा है जिसके साथ साथ जिला और महानगर दोनों को ही सुविधाएं मिलेंगी और उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी जनता के लिए कार्य करने वाली पार्टी है बहुत समय से मांग होती चली आई थी कि भारतीय जनता पार्टी के जिले में जो भी कार्यक्रम होते थे कभी किसी जगह पर तो कभी किसी जगह पर आयोजित करने पड़ते थे तो कभी किसी जगह पर एक जगह अपने पास हो जाने के बाद ज्यादा सहूलियत रहेगी कि कोई भी पार्टी के द्वारा कार्यक्रम यहां से आयोजित किया जा सकता है या पार्टी से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए कार्यकर्ताओं को सीधे कार्यालय में आकर सभी जानकारियों को ले सकते हैं, अगर कोई भी आजकल जैसे कोरोना काल के समय में डिजिटल बैठक हो रही है तो यहां सारी डिजिटल बैठक होगी टेक्नोलॉजी के माध्यम से जो भी बेहतर से बेहतर टेक्नॉलॉजी के माध्यम से यहां पर उसको लगा कर के और कार्यों को आगे करने में आसानी होगी.
भाजपा नवीन कार्यालय की भूमि पूजन में मंत्री संदीप सिंह, सांसद सतीश गौतम, विधायक संजीव राजा, अनिल पाराशर, दलवीर सिंह, राजकुमार सहयोगी, जिला पंचायत अध्यक्ष उपेंद्र सिंह नीटू, पूर्व महापौर शकुंतला भारती, श्यौराज सिंह, विवेक सारस्वत, जिला अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल सिंह, हेमंत राजपूत भाजपा प्रांतीय मंत्री ब्रज आदि लोग उपस्थित रहे।
10/31/2020 05:30 PM