Aligarh
सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाया: कमिश्नरी स्थित सभागार में मण्डलायुक्त ने दिलाई शपथ।
अलीगढ़: मण्डलायुक्त श्री जी.एस. प्रिदयर्शी की अध्यक्षता में आज 31 अक्टूबर, 2020 को राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में उत्साह, उमंग एवं कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मनाया गया।
मण्डलायुक्त श्री जी.एस. प्रियदर्शी ने कमिश्नरी स्थित सभागार में शपथ दिलाई कि ‘‘मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूॅ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा केा बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूॅ जिसे सरदार बल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूॅ।’’ इस दौरान अपर आयुक्त (प्रशासन) श्री शमीम अहमद खान, अपर आयुक्त (न्यायिक) श्रीमती डाॅ0 कंचन शरण सहित कमिश्नरी का अन्य स्टाफ मौजूद रहा ।
10/31/2020 07:49 AM