Aligarh
फिट हेल्थ वर्कर अभियान के तहत 4751 स्वास्थ्य कर्मियों की हुई जांच: जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी व फ्रंटलाइन वर्करों की जांच की गई।
अलीगढ़: कोरोना संक्रमण से मोर्चा लेने वाले स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाइन वर्करों का फिट हेल्थ वर्कर अभियान के तहत स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । जिले के समस्त समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीण और शहरी क्षेत्र पर फ्रंटलाइन वर्करों की स्वास्थ्य जांच की गई ।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी पी सिंह कल्याणी ने बताया कि गांधी जयंती 2 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक अभियान चलाया गया । जिसके तहत शहरी एवं ग्रामीण इलाकों की आशा बहू, आशा संगिनी व आंगनवाड़ी कार्यकत्री, एएनएम एवं सीएचओ, लैब टेक्नीशियन व सहायक लैब टेक्नीशियन के स्वास्थ्य की जांच की गई ।
नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस पी सिंह ने बताया कि सभी वर्करों का फिट हेल्थ वर्कर कैंपेन के अंतर्गत चलाया गया । जिसमें जनपद के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं समुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों जैसे आशा आदि का गैर संचारी रोगों, डायबिटीज, हाइपरटेंशन एवं सामान्य कैंसर की जांच की गई है ।
नोडल अधिकारी डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि जिले में 4,751 स्वास्थ्य कर्मियों की स्क्रीनिंग हुई । जिसके अंतर्गत 2367 आशा व आशा संगिनी, 363 एएनएम, 107 स्टाफ नर्स, 50 लैब टेक्नीशियन, 69 फार्मासिस्ट अथवा 80 मेडिकल ऑफिसर, 6 स्पेशलिस्ट (सर्जन), 42 सीएचओ अथवा 1492 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व अन्य स्टाफ वर्करों की जांच की गई । जिसमें 269 स्वास्थ्य कर्मियों की गैर संचारी रोग से ग्रसित पाए गए जबकि इसमें 258 स्वास्थ्य कर्मियों का इलाज चल रहा है । एसीएमओ ने कहा कि सामुदायिक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में फिट हेल्थ वर्कर स्वास्थ्य कर्मियों की सूची ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक रिपोर्टिंग उपलब्ध कराई जा रही है ।
इस अभियान में उपलब्ध जांच जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों अथवा उप केंद्रों पर उपलब्ध कराई जा रही है । इस अभियान में जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के 49 सीएचओ, 442 एएनएम, लैब टेक्नीशियन व सहायक लैब टेक्नीशियन सीधे तौर पर कोरोना संक्रमण का सामना करते हुए अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं ।
शहरी क्षेत्र के अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर अकबर खान ने बताया कि सीएमओ ऑफिस सभागार में सभी अर्बन एमओआईसी के साथ फिट इंडिया कैंपेन के बारे में जानकारी दी ।
10/29/2020 04:51 AM