Aligarh
नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद का गवाह बना डीएस डिग्री कालेज का भगत जी ऑडिटोरियम: भव्य आयोजन के लिये नगर आयुक्त, पार्षद और अधिकारी-कर्मचारी बधाई के पात्र- मण्डलायुक्त।
अलीगढ़: पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पीएम स्व निधि लाभार्थियों के साथ मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का वर्चुअल संवाद धर्म समाज डिग्री कॉलेज के भगत जी ऑडिटोरियम में भव्यता के साथ आयोजित किया गया। कोरोना संकट काल में रेहड़ी और पथ विक्रेताओं (छोटे सड़क विक्रेताओं) को अपना खुद का काम नए सिरे से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर्स आत्म निर्भर निधि योजना के तहत मंगलवार को जिले भर में पटरी दुुकानदारों को ऋण स्वीकृति के प्रमाण पत्र वितरित किये गए। डी एस कालेज के सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करने के उपरांत उन्हें सम्बोधित भी किया। इस अवसर पर मंडलायुक्त जी.एस. प्रियदर्शी, नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त, सहायक नगर आयुक्त राज बहादुर सिंह, उपसभापति पुष्पेंद्र सिंह जादौन, पार्षद वीरेंद्र सिंह, नरेंद्र वार्ष्णेय समेत नगर निगम के आला अधिकारी कर्मचारी एवं विभिन्न सामाजिक संगठन के पदाधिकारी एवं लाभार्थियों ने पीएम का सम्बोधन सुना। पीएम के वर्चुअल संवाद के पश्चात् पीएम स्वनिधि के कई लाभार्थियों को मण्डलायुक्त और नगर आयुक्त ने भुवनेश कुमार एवं कैलाश चन्द्र को प्रतीक स्वरूप स्वीकृति प्रमाण पत्र भी वितरित किये।
मण्डलायुक्त जीएस प्रियदर्शी ने पीएम के वर्चुअल संवाद के पश्चात् लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुुये कहा कि स्ट्रीट वैन्डर का उद्धार शिक्षा के बिना अधूरा है। समाज में सम्मान प्राप्त करने के लिये प्रत्येक स्ट्रीट वैन्डर के परिवार के सदस्यों को शिक्षित बनना होगा। मण्डलायुक्त ने कहा स्ट्रीट वैन्डर को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य अभी दूर है नगर निगम इस कार्य में और तेजी लाये। उन्होंने कहा कि आत्म निर्भर भारत के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। सरकार द्वारा सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के साथ हर तबके के लोगों के विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया जा रहा है। उन्होंने लाभार्थी पथ विक्रेताओं से अपील करते हुए कहा कि वह सरकार द्वारा दी गई आर्थिक सहायता से अपने उद्यम संचालित करें और लाभ कमाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे ऋण प्रदान करने का उद्देश्य गरीब लोगों के जीवन में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाना है। उन्होने ऋण देने वाले बैंको को आश्वस्त किया कि गरीब व्यक्ति अपना ऋण समय से चुकता करते हैं। उन्होंने योजना को सफल बनाने के लिए बैंक कर्मियों को बधाई दी।
श्री प्रियदर्शी ने स्ट्रीट वैन्डर को शहरी आजीविका केन्द्र से जोड़ने, स्ट्रीट वैन्डर के बच्चों को नजदीकी प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा, वैन्डिग जोन में स्ट्रीट वैन्डर को व्यवस्थित करने के साथ-साथ जनहित योजनाओं का लाभ प्रत्येक स्ट्रीट वैन्डर को उपलब्ध कराने के निर्देश नगर निगम को दिये। मण्डलायुक्त ने पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के पीएम स्वनिधि लाभार्थियों के साथ मा0 प्रधानमंत्री जी के वर्चुअल संवाद को डीएस कालेज में भव्य रूप से कराये जाने पर नगर आयुक्त सहित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि पथ विक्रेताओं को स्किल डेवलपमेंट से जोड़कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाय।
नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने मण्डलायुक्त को आश्वस्त करते हुये कहा मा0 प्रधानमंत्री व प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री के स्वप्न को साकार करने और पीएम स्वनिधि का लाभ-प्रत्येक स्ट्रीट वैन्डर तक पहॅुचने में नगर निगम जी जान से जुटा हुआ है। उन्होंने योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस योजना का लाभ सभी छोटे पथ विक्रेताओं को उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना का लाभ सड़क के किनारे रेहड़ी पटरी दुकान वालों को प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स 10 हजार रुपये तक की कार्यशील पूंजी ऋण का लाभ उठा सकते हैं, जिसे वह एक वर्ष में मासिक किस्तों में चुका सकते हैं। इस लोन को समय पर अदा करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को 7 फीसदी का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके बैंक खाते में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाएगा
श्री पटेल ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा करने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध है। पटरी व्यवसायी आगे बढेंगे तो उत्तर प्रदेश की अर्थ व्यवस्था मजबूत होंगी। इसके लिए उन्होने दिन-रात मेहनत करके योजना को सफल बनाने के लिए बैंक कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने बताया पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत नगर निगम निर्धारित लक्ष्य 13500 के सापेक्ष 13359 आवेदन आॅन लाइन प्राप्त हुये है। 6832 आवेदन को बैंको द्वारा स्वीकृत किया गया है तथा 4851 लाभार्थियों को लोन आवंटित भी कर दिया गया है। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता द्वारा कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम में नगर निगम के सभी अधिकारी,कर्मचारी, पार्षद एवं विभिन्न सामाजिक संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।
-
-पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत योजना से जुड़े अधिकारियों,कर्मचारियों व लाभार्थियों ने लाइव देखा प्रधानमंत्री का सम्बोधन
-
-स्ट्रीट वैन्डर का उद्धार-शिक्षा के बिना अधूरा
-
-पीएम स्वनिधि का लाभ-प्रत्येक स्ट्रीट वैन्डर को दिलाया जाय- मण्डलायुक्त
-
-रेहड़ी, ठेले वालों एवं पथ विक्रेताओं को स्किल डेवलपमेंट से जोड़कर प्रशिक्षित किया जाय- मण्डलायुक्त
-
-13500 लक्ष्य के सापेक्ष 13359 स्ट्रीट वैन्डर के आॅन लाइन प्राप्त आवेदन में से 6832 बैंकों ने किये स्वीकृत-4851 को दिया गया लोन।
10/27/2020 06:07 PM