Aligarh
डीएम की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति एवं मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत हुई बैठक: दीक्षा एप के अधिक से अधिक प्रयोग हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक, सीडीओ रहे मौजूद।
अलीगढ़: डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में आज जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति एवं मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत दीक्षा एप के अधिक से अधिक प्रयोग हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गई।बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री लक्ष्मीकान्त पांडे ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजना की प्रगति प्रस्तुत की गई।मान्यता प्राप्त विद्यायलयों के प्रतिनिधियों को SRG द्वारा दीक्षा के प्रयोग के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया गया।डीएम श्री सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण हेतु ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से समन्वय करते हुए तत्काल कार्यवाही करें।विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ अलग से बैठक आहूत करने हेतु निर्देश दिए गए।सभी योजना व कार्यक्रम के तत्परता से लागू करने हेतु निर्देश दिए गए।दीक्षा एप के अधिक से अधिक प्रयोग हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में डायट प्राचार्य, जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी,जिला समन्वयक, एसआर जी/ एआरपी व निजी स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति एवं मिशन प्रेरणा
-
-बेसिक के शिक्षक,शिक्षिकाए ग्रामीणों को मिशन शक्ति सहित शासन की योजनाओं की जानकारी दे जिससे ग्रामीण लाभ उठा सके।
-
-शिक्षक मॉड्यूल में अलीगढ़ के 3 एसआरजी के योगदान दिए जाने पर किया गया सम्मानित।
10/27/2020 05:56 PM