Aligarh
पुरुष व महिलाओं ने माता रानी की पूरे नौ दिन पूजा व माता को पूजते हुए उनका विसर्जन किया: गाँव भैमती मे दुर्गा माता रानी की मुर्ति स्थापित कर गाँव के सभी समस्त भक्तजनों ने इस अद्भूत कार्यक्रम मे बड़चड़ हिस्सा लिया।
अलीगढ़: नवदुर्गे समापन के आखरी दिन राम नवमी के उपलक्ष्य मे अलीगढ़ मे स्थित विनय नगर कॉलोनी के पुरुष व महिलाओं ने माता रानी की पूरे नौ दिन पूजा व माता को पूजते हुए उनका विसर्जन किया। इस उपलक्ष्य मे विनय नगर से वीना चौहान, अनीता राज, सुहानी शर्मा, श्रष्टी शर्मा, बलविंदर सिह, सुनील चौहान, प्रमोद शर्मा, शंकर शर्मा, हरिंदर सिंह, पृथ्वीराज, दुष्यंत राज, हर्ष चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।
दूसरी तरफ अलीगढ़ मे लगे एक गाँव भैमती मे दुर्गा माता रानी की मुर्ति स्थापित कर गाँव के सभी समस्त भक्तजनों ने इस अद्भूत कार्यक्रम मे बड़चड़ हिस्सा लिया, मुर्ति स्थापना के बाद अंत मे सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया।
10/26/2020 06:52 PM