Lucknow
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी ने बजट को निराशजनक व दुर्भाग्यपूर्ण बताया:
लखनऊ। आज बजट प्रतिक्रिया पर प्रतिक्रिया देते हुए हरि किशोर तिवारी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया बजट बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी एवं आर्थिक मंदी के दौर में आम जनमानस के लिए निराशाजनक है l इस बजट से देश के लोगों को बहुत उम्मीद थी l रोजगार के ठोस अवसर परिलक्षित नहीं हो रहे, बढ़ती हुई महंगाई पर लगाम लगाना तो दूर की बात रही अपितु बड़े हुए कर से महंगाई और बढ़ेगी ही l सरकारी सेवकों को इस बजट में पुरानी पेंशन बहाली की केंद्र सरकार से उम्मीद थी, जिस पर सरकार का किसी भी प्रकार का कोई ध्यान ना देना अत्यंत निराशाजनक एवं दुर्भाग्यपूर्ण प्रतीत हो रहा है l डायरेक्ट टैक्स में किए गए संशोधन, कुछ हद तक संतोषजनक है किंतु सरकार इसमें और बेहतर कर सकती थी l अंततः यही कहा जा सकता है कि, चाहे सरकारी कर्मचारियों का मामला हो अथवा आम जनमानस का किसी भी दृष्टिकोण से उत्साह जनक नहीं कहा जा सकता है।
02/01/2023 06:10 PM