Delhi
IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराया, सीरीज 3-0 से अपने नाम की:
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में 90 रनों से जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। इसी के साथ T-20 इंटरनेशनल के बाद वनडे क्रिकेट में भी टीम इंडिया नंबर वन ICC रैंकिंग वाली टीम बन गई है। साल 2023 में खेले गए सभी वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत मिली है। भारत के 386 के टारगेट के सामने न्यूजीलैंड की पूरी टीम 41.2 ओवरों में ही 295 पर ऑल आउट हो गई। होल्कर स्टेडियम, इंदौर में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया। भारत के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और शुभ्मन गिल बीच मैदान आए।
26 ओवरों में 212 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप और इस बीच दोनों ही बल्लेबाजों का शतक। इससे ज्यादा आदर्श शुरुआत की अपेक्षा नहीं की जा सकती थी। हालांकि इसके बाद अगली 97 गेंदों पर टीम इंडिया ने 6 विकेट खो दिए। 212 पर 0 विकेट से 313 पर 6 विकेट। इंडियन मिडिल ऑर्डर की यह परेशानी रही है कि जब सलामी जोड़ी शुरुआत बहुत ज्यादा धुआंधार कर देती है, तब मिडिल ऑर्डर उस तरीके से निखर कर नहीं आ पाता।
हालांकि इस बीच शुभ्मन गिल विराट कोहली के बाद क्रिकेट इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2 शतक जड़ दिए। इससे यह साबित हुआ कि दुनिया प्रिंस शुभ्मन गिल को किंग विराट कोहली का उत्तराधिकारी ऐसे ही नहीं बुलाती है। शुभ्मन गिल ने 72 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर लिया। इसी बीच 1100 दिनों के बाद शतक लगाकर 85 गेंदों पर 101 रन बनाकर खेल रहे रोहित ब्रेसवेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। दरअसल हिटमैन ने स्लॉग करने का प्रयास किया लेकिन गेंद नीची रही और स्पिन होकर विकेट से जा टकराई। रोहित ने 85 गेंदों की अपनी जोरदार पारी में 9 चौके और 6 छक्के लगाए। पहला झटका लगा ही था कि 28वें ओवर की अंतिम गेंद टिकनर ने स्लोअर शॉर्ट बॉल डाल दी। गिल को लगा कि मैं पुल खेल सकता हूं लेकिन बल्ले का किनारा बैकवर्ड पॉइंट फील्डर के हाथ चला गया। उनके खाते में 78 गेंदों पर 112 रन आए। गिल ने 143 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 13 चौके और 5 छक्के लगाए।
ईशान किशन ने हल्के हाथों से कवर्स की दिशा में गेंद को टैप किया और सिंगल के लिए दौड़ पड़े। विराट कोहली के साथ गफलत हुई और नतीजा ईशान को 27 गेंदों पर 17 रन बनाकर रन आउट के तौर पर चुकाना पड़ा। 37वें ओवर की अंतिम गेंद फुल लेंथ और स्लॉट में थी। विराट को लगा कि मैं कवर्स के ऊपर से लॉफ्टेड ड्राइव खेल सकता हूं लेकिन वह सीधा मिड ऑफ फील्डर को कैच थमा बैठे। विराट ने 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 27 गेंदों पर 36 रन बनाए। जैकब डफी के 39वें ओवर की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार यादव चिप शॉट खेलना चाह रहे थे लेकिन वह लॉन्गऑन की दिशा में लपके गए।
हालांकि जब सलामी बल्लेबाजों की कुटाई के बाद दूसरे बल्लेबाज स्टार्ट को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे थे, तब उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने 38 गेंदों पर 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। नतीजा यह रहा कि भारत ने 50 ओवरों की समाप्ति के बाद 9 विकेट खोकर 385 रन बना दिए। न्यूजीलैंड को बेहतर शुरुआत की दरकार थी और गेंद लेकर तैयार थे हार्दिक पंड्या। बैक ऑफ लेंथ बॉल आउटसाइड ऑफ। फिन एलन ने इसे सॉफ्ट हैंड से खेला लेकिन एक्स्ट्रा बाउंस के कारण इंसाइड एज सीधा विकेट से जा टकराया। एलन बगैर खाता खोले चलते बने। इसके बाद कीवी बल्लेबाजों ने अगली 83 गेंदों पर 106 रनों की पार्टनरशिप बना दी। तभी 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर कुलदीप यादव ने निकोलस को LBW आउट कर दिया। दरअसल कुलदीप की यह गेंद अंदर की तरफ स्लाइड कर रही थी, ऐसे में निकोलस इसे काउंटर करने के लिए पीछे गए। पर एक्स्ट्रा पेस के कारण बल्ला नीचे आने से पहले गेंद बैक पैड से जा टकराई। इसी के साथ 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 40 गेंदों पर 42 रनों की निकोलस की पारी खत्म हो गई।
लगा कि अब सफलता गुच्छे में मिलेगी लेकिन अगले 61 गेंदों पर 78 रन जोड़ दिए गए। डेवॉन कॉन्वे ने डेरिल मिचेल के साथ मिलकर पारी को संभालने की भरपूर कोशिश की। पर लॉर्ड शार्दुल के रहते यह संभव हो न सका। दरअसल शार्दुल की क्रॉस सीम डिलीवरी पर मिचेल का ग्लव्स लग गया और ईशान ने कैच लपक लिया। उनके खाते में 2 चौकों की मदद से 31 गेंदों पर 24 रन आए। अगली गेंद पर कप्तान टॉम लैथम सामने थे। शार्दुल ने नकल बॉल डाल दी और सीधा ड्राइव करने की फिराक में लैथम के बल्ले का टो एंड लग गया। हार्दिक ने मिड ऑफ पर जाकर कैच पकड़ लिया। लॉर्ड शार्दुल देखते-देखते हैट्रिक पर आ गए। इसके बाद 28वें ओवर की चौथी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स भी 5 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार हो गए। दरअसल क्रॉस सीम शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलीवरी उम्मीद से अधिक तेजी के साथ फिलिप्स तक पहुंच गई। पुल करने के प्रयास में बल्ले का थिक टॉप एज शॉर्ट मिडविकेट पर विराट कोहली के हाथ चला गया। अपनी 10 गेंदों के भीतर लॉर्ड शार्दुल ने 3 विकेट हासिल कर लिया और पूरा मैच बदल कर रख दिया। 27.4 ओवरों के बाद 200 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका लग गया।
सब कुछ भारत के हक में जा रहा था लेकिन डेवॉन कॉन्वे एक छोर पर खूंटा गाड़ कर खड़े थे। 32वें ओवर की चौथी गेंद उमरान मलिक ने 142 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ पैड्स पर डाली। कॉन्वे का फ्लिक का प्रयास और इंसाइड एज मिडविकेट पर रोहित शर्मा के हाथों में। इसके बाद अगली 26 गेंदों पर 39 रनों की पार्टनरशिप हुई। लगा कि कीवी टीम मुकाबले में वापस आ सकती है। ब्रेसवेल 3 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 21 गेंद पर 26 बनाकर खेल रहे थे। कुलदीप 37वें ओवर की दूसरी गेंद लेकर आ रहे थे। बल्लेबाज पहले ही डाउन द ट्रैक आ गए, तो बदले में कुलदीप ने डाउन द लेग गेंद डाल दी। ब्रेसवेल स्टंप होकर वापस लौट गए। 36.1 ओवरों में 269/7।
39वां ओवर लेकर कुलदीप यादव आए और पांचवीं गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन को आउट कर दिया। बड़ा शॉट खेलने का प्रयास और टॉप एज मिडविकेट पर रोहित शर्मा के हाथों में। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने जैकब डफी और मिचेल सैंटनर को आउट कर जीत हिंदुस्तान के नाम कर दी। 40वें ओवर की चौथी गेंद पर जैकब डफी फ्रंट फुट पर डिफेंड करने आए। गेंद इनसाइड एज लिए बगैर मिडिल स्टंप के ठीक आगे डफी के पैर से जा टकराई। LBW के तौर पर सफलता भारत को नसीब हो गई। 42वें ओवर की दूसरी गेंद चहल ने हिट मी डिलीवरी डाली। मिडविकेट पर विराट कोहली के हाथों में आसान सा कैच और इसी के साथ भारत ने जीत लिया मैच।
01/25/2023 04:43 AM


















