Aligarh
थाना सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा 02 शातिर लुटेरे मय लूट के माल सहित पकड़े: उप निरीक्षक श्री निजामुद्दीन, श्री नितिन राठी द्वारा घटना में प्रयुक्त मो0सा0 पल्सर सहित दोनों को किया गिरफ्तार।
अलीगढ़: दिनांक 15.10.2020 को वादिया श्रीमती मुशर्रत परवीन पत्नी श्री बकर अली सिद्दीकी निवासी ए.डी.ए फ्लैट्स सर सैय्यद नगर थाना सिविल लाइन्स,अलीगढ़ ने 02 अज्ञात मोटर साईकिल सवार बदमाशों द्वारा रिक्शे पर जाते समय अपना छोटा बैग जिसमें एक पर्स ,मोबाइल व 15000/- रूपये छीन ले जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 474/20 धारा 392 भादवि बनाम दो अज्ञात मो0साइकिल सवार पंजीकृत कराया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री निजामुद्दीन द्वारा प्रारम्भ की गई।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनिराज जी महोदय द्वारा अपराध की रोकथाम एवं , पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभिषेक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय श्री अनिल समानियां के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन्स श्री रवीन्द्र कुमार दुबे के नेतृत्व में विवेचक उ0नि0 निजामुद्दीन द्वारा घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज के आधार पर घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण की पहचान अभि0 1. अंकित कुमार पुत्र भूरे सिह निवासी ए.डी.एम कम्पाउण्ड थाना सिविल लाइन्स,अलीगढ़ 2.राहुल कश्यप पुत्र राजकुमार निवासी गंगनहर कालोनी थाना सिविल लाइन्स,अलीगढ़ के रूप में करते हुये दिनांक 16.10.2020 को पुलिस बल के सहयोग से दोदपुर चौराहे से दोनों अभियुक्तगण को घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल नं0 UP81 AB 3922 एवं लूटे गये एक लेडिज बैग ,एक पर्स व एक मोबाइल तथा 2500 रू सहित गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गई ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
अंकित कुमार पुत्र भूरे सिंह निवासी ए.डी.एम कम्पाउण्ड थाना सिविल लाइन्स, अलीगढ़ ।
राहुल कश्यप पुत्र राजकुमार निवासी गंगनहर कालोनी थाना सिविल लाइन, अलीगढ़ ।
बरादमगी का विवरणः-
एक लेडिज बैग व एक पर्स , एक मोबाइल तथा 2500 रू
घटना में प्रयुक्त मो0साईकिल पल्सर नं0 UP81 AB 3922
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 श्री निजामुद्दीन थाना सिविल लाइन्स,अलीगढ़
उ0नि0 श्री नितिन राठी थाना सिविल लाइन्स,अलीगढ़
का0 1864 नीरेश कुमार थाना सिविल लाइन्स,अलीगढ़
का0 419 मुकेश कुमार थाना सिविल लाइन्स,अलीगढ़
10/16/2020 03:02 PM