Aligarh
कोरोना कॉल में त्योहारों पर रहे होशियार ना लगाएं भीड़: डॉक्टर अनुपम भास्कर: त्योहार स्तर पर दूसरों से उचित दूरी, सभी की सुरक्षा के लिए जरूरी.
अलीगढ़: जनपद अलीगढ़ में कोविड-19 के प्रकोप के चलते त्योहारों की चमक भी फीकी पड़ती जा रही है । लेकिन जब से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है लोग तो कोरोना को भूल ही गए हैं । हमें निशिचत नहीं होना है अभी खतरा टला नहीं है ।
यह बात सीएमओ डॉक्टर बी पी सिंह कल्याणी ने कहीं उन्होंने बताया कि जब से यह कोरोना नाम की बीमारी आई है । हम सभी का यही प्रयास है कि जन सामान्य तक हमारी आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से कोरोना से किस तरह से बचा जाए । इसकी जानकारी पहुंच जाए । साथ ही कहा है कि मास्क पहनने, दो गज की दूरी और हाथ धोने के बारे में जागरूक करती रहती हैं । और सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले लोगों को भी इस संबंध में जानकारी दी जाती है ।
कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ अनुपम भास्कर का कहना है कि लोग को बाजारों में ऐसे निकलते हैं कि जैसे सब सामान्य हो गया है, लेकिन अभी और सतर्कता की जरूरत है । डॉक्टर अनुपम भास्कर ने कहा कि आने वाला समय त्योहारों का है, नव दुर्गा पूजा, दशहरा और दीपावली पर बाजारों में काफी रौनक रहती है, लेकिन इस बार हमें इन आने वाले त्योहारों पर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है । डॉक्टर भास्कर ने कहा इस त्योहारी सीजन में लोगों को सार्वजनिक स्थान, भीड़-भाड़ वाली जगह में जाने से बचना चाहिए । इसी तरह हर आधे घंटे में सैनिटाइजर, साबुन या साबुन से हाथों की अच्छी तरह से सफाई करनी चाहिए । वायरस का फैलाव ना हो ।
कोरोना से बचाव के लिए क्या करें
हम सबको मिलकर कोरोना से लड़ना है मुंह पर मास्क का अवश्य प्रयोग करें और हाथों को साबुन से 2 मिनट तक अच्छी तरह से धोते रहें । अथवा उसके साथ-साथ आंखों को ढक कर रखें, किसी से हाथ ना मिलाएं, किसी के नजदीक ना आए, और अपनी आंखें, नाक और मुंह को बार-बार ना छुएं, सार्वजनिक स्थानों पर ना थूके, प्रभावित क्षेत्र में ना जाएं, अफवाह अथवा भय न फैलाए ।
10/13/2020 02:54 PM