India
हाथरस कांड पर राहुल गांधी का सरकार पर तंज- कुछ लोग दलित और मुस्लिमों को इंसान नहीं मानते: ट्वीट कर भाजपा सरकार पर साधा निशाना.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras Case) में दलित लड़की के साथ कथित गैंगरेप और हत्या के मामले में एक बार फिर कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने यूपी की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया कि, शर्मनाक सच्चाई ये है कि कई भारतीय दलित, मुसलमान और आदिवासियों को इंसान समझते ही नहीं हैं.
हाथरस में दलित लड़की के साथ हुई दर्दनाक घटना के बाद से कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर हो रही है. मामला अब सियासी अखाड़े से निकलकर सड़कों तक आ चुका है. राहुल गांधी जानते हैं कि यूपी सरकार इस मामले में बैकफुट पर आ चुकी है, यही कारण है कि उनका तेवर और भी हमलावर होता जा रहा है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाथरस केस में आज फिर एक ट्वीट करते हुए कहा, शर्मनाक सच्चाई ये है कि कई भारतीय दलित, मुसलमान और आदिवासियों को इंसान समझते ही नहीं है. मुख्यमंत्री और उनकी पुलिस कहती है कि किसी का रेप नहीं हुआ था, क्योंकि उनके लिए और कई दूसरे भारतीयों के लिए वो पीड़िता कोई नहीं (No One) थी.
10/11/2020 05:23 AM