Aligarh
अलीगढ़ सम्राट दैनिक अखबार के संपादक राम सिंह राजपूत को दी गई श्रद्धांजलि: संपादक मुकेश सिंह की अध्यक्षता में दी गई श्रद्धांजलि.
अलीगढ़: अलीगढ़ सम्राट दैनिक अखबार के संपादक श्री राम सिंह राजपूत की प्रथम पुण्यतिथि रामघाट रोड स्थित अलीगढ़ समाचार पत्र के कार्यालय पर उपस्थित दर्जनों पत्रकारों एवं डिजिटल मीडिया के साथियों की मौजूदगी में श्री मुकेश सिंह (Mukesh Singh) की अध्यक्षता में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
इस अवसर पर सम्मानित पत्रकारों ने श्री राम सिंह राजपूत जी के साथ बिताए हुए समय एवं उनके साथ किए गए कार्य एवं पत्रकारिता निभाते हुए अलीगढ़ सम्राट दैनिक समाचार पत्र की छपाई एवं जनता के बीच तक अखबार की प्रति पहुंचाने की सुविधा एवं सरकारी विभाग में अखबार की प्रति पहुंचाने पर भी प्रकाश डाला गया एवं उन दिनों में कम तकनीक होने के कारण आई कठिनाइयों पर भी प्रकाश डाला गया.
वॉयस ऑफ लखनऊ अखबार के वरिष्ठ पत्रकार श्री दिनेश पाठक ने श्री राम सिंह राजपूत के साथ बिताए हुए समय को सभी पत्रकार बंधुओं के बीच रखा और उनके द्वारा ब्लैक एंड वाइट अखबार से कलर अखबार तक दिए गए योगदान को भी साझा किया.
अलीगढ़ सम्राट दैनिक अखबार के 31 वर्ष पूर्ण होने पर सभी पत्रकार बंधुओं को शाल ओढ़ाकर और मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया एवं दोपहर का भोजन का आयोजन भी किया गया.इस अवसर पर सुशील तोमर जी, गुलाम नबी जी, जितेंद्र कुमार जी, खजानी जी, सोनू जी, योगेश कुमार जी, रिंकू सिंह जी, सोमवीर सिंह जी, खलील अहमद जी, लोकेंद्र वर्मा जी, रोहित वर्मा जी, मुकेश भारद्वाज जी, दिनेश पाठक जी, राजपाल सिंह आर्य जी, जितेंद्र वार्ष्णेय जी, दीपक राजपूत जी, मुन्ना लाल कश्यप जी, रहबर अब्बास जी, अकील अहमद जी, मनोज अलीगढ़ी जी, फैजान खान, विनय माथुर जी, राजा खान जी आदि लोग उपस्थित रहे.
10/09/2020 03:03 PM