Aligarh
मलखान सिंह जिला चिकित्सालय अस्पताल में मनाया जाएगा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम: 1994 में तत्कालीन संयुक्त राष्ट्र के महासचिव यूजीन प्राणी द्वारा मनाने की प्रथा बनी.
अलीगढ़ 9 अक्टूबर 2020: जनपद अलीगढ़ में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील और जागरूकता करने के उद्देश्य से हर साल 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है ऐसे में विश्व को मेंटल हेल्थ के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह दिन हर साल 10 दिसंबर को मनाया जाता है !
पहली बार विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस साल 1992 में संयुक्त राष्ट्र के उप महासचिव रिटर्ड हंटर और वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ की पहल पर मनाया गया था यह 150 से अधिक सदस्य देशों वाला एक वैश्विक मानसिक स्वास्थ्य संगठन है इसके बाद साल 1994 में तत्कालीन संयुक्त राष्ट्र के महासचिव यूजीन प्राणी के सुझाव के बाद विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस को एक टीम के साथ मनाने की शुरुआत की गई वर्ष 1994 में पहली बार दुनिया भर में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार नामक टीम के साथ विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया था !
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी पी सिंह कल्याणी ने बताया की सभी जिला वासियों से आग्रह है कि मानसिक रोगों को लेकर फैली भ्रांतियों के विषय में ना सोचे, भ्रांतियों को पीछे छोड़ते हुए अपने परिवार समाज और रिश्तेदार वह समय का ख्याल रखें ! यदि आपको किसी भी प्रकार की मानसिक समस्या होती है तो प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को जिला चिकित्सालय मलखान सिंह अस्पताल के कक्ष संख्या 6 बी मैं आकर अपनी समस्या साझा कर सकते हैं !
उन्होंने यह भी बताया कि मरीज की निजता का सम्मान ख्याल रखते हुए समस्या का निवारण प्रदान करने की संपूर्ण कोशिश की जाएगी !
मानसिक रोग विभाग के नोडल अधिकारी डॉ खानचंद ने कहा मानसिक स्वास्थ जीवन का एक अभिन्न अंग है बिना मानसिक स्वास्थ्य की जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है मानसिक स्वास्थ्य में व्यक्ति की भावनाएं विचार व्यवहार और उनसे मिलकर बनने वाले सम्मिलित प्रभाव का इलाज किया जाता है शनिवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जिला अस्पताल के मानसिक रोग विभाग में साइकोथैरेपिस्ट डॉ अंशु एस सोम द्वारा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा !
साइकोथैरेपिस्ट डॉक्टर अंशु एस सोम ने बताया की प्रत्येक वर्ष इस दिवस को एक थीम दी जाती है इस वर्ष मानसिक स्वास्थ्य सभी के लिए व दयालुता थीम दी गई है जिस पर पूरे विश्व में विस्तार पूर्वक जागरूकता कार्यक्रम और चर्चाएं होंगी इसी क्रम में जिला चिकित्सालय अलीगढ़ द्वारा भी पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों व अस्पताल ओपीडी में भी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया !
10/09/2020 01:38 PM