UttarPradesh
बच्चा पैदा करने वाले बयान पर आज़म खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज।:
रामपुर में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर एक मुकदमा दर्ज हो गया है। रामपुर के थाना गंज में यह मुकदमा दर्ज हुआ है।
दरअसल आजम खान ने अपनी जनसभा में एक बयान दिया था की जो तुम्हारे ओर हमारे साथ हुआ है 4 सरकारों में अगर मेने ऐसा किया होता तो बच्चों तुम्हारी मुस्कुराहटों की कसम खाकर कहता हूं बच्चा मा के पेट से पैदा होने से पहले ये पूछता की पुछलो आज़म खान से बाहर निकलना भी है या नही।
आज़म खान पर दर्ज मुकदमें में धारा 394 B,354A, 353A 505,504,509,125 धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
12/02/2022 10:26 AM