Aligarh
हाथरस मनीषा की घटना के बाद पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज पांच निलंबित: शामली के विनीत जयसवाल नए एसपी हाथरस बनाए गए.
हाथरस: दिनभर हाई प्रोफाइल माहौल देखने के बाद आज हाथरस में प्रशासनिक कार्यवाही की गाज पुलिस कर्मियों एवं पुलिस अधिकारियों पर गिर चुकी है और एसपी सहित पांच पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है, और आगे भी पुलिस की कार्यप्रणाली एवं मनीषा के साथ हुई अप्रिय घटना को लेकर सरकार काफी सख्त कदम उठाने पर मजबूर हो चुकी है और आगे भी वह इस प्रकार की कार्यवाही कर सकती है.
आज हाथरस के मामले में गठित एसआईटी द्वारा अपनी पहली रिपोर्ट आज राज्य सरकार को प्रेषित की है.
एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा निबंध कार्यवाही का निर्देश दिया है.
1.श्री विक्रांत वीर पुलिस अधीक्षक लापरवाही व शिथिल पर्यवेक्षण के लिए निलंबित किए गए.
2. तत्कालीन क्षेत्र अधिकारी श्री राम शब्द निलंबित किए गए.
3. तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश कुमार वर्मा वरिष्ठ उप निरीक्षक जगबीर सिंह व हेड मोहर्रिर महेश पाल निलंबित किए गए.
उपरोक्त के साथ साथ सभी वादी प्रतिवादी अंतर्ग्रस्त व्यक्तियों व पुलिस का पॉलीग्राफ व नारको टेस्ट भी विवेचको के द्वारा कराया जाए.
2014 बैच के आईपीएस अधिकारी जो गोरखपुर से ताल्लुक रखते हैं वह श्री विनीत जयसवाल एसपी शामली को एसपी हाथरस के पद पर तैनात किया गया है.
आज दिन भर हाथरस में मनीषा के परिवार जनों से मिलने के लिए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं डिजिटल मीडिया के कर्मियों के साथ भी हाथरस पुलिस की नोकझोंक होती रही और सभी मीडिया चैनलों के पत्रकारों को पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं दिया गया और जिसके कारण कुछ राष्ट्रीय चैनल के पत्रकार हाथरस में ही धरने पर बैठे हुए हैं (ABP) और वह हाथरस पुलिस प्रशासन द्वारा कैमरा छीनने बदसलूकी करने एवं जबरदस्ती पुलिस हिरासत में लेने के भी गंभीर आरोप लगा रहे हैं? उसी के चलते पुलिस के विरुद्ध एसआईटी द्वारा यह बड़ी कार्यवाही सरकार द्वारा प्रतीत होती नजर आ रही है.
-
दूसरी और नई दिल्ली में भी कॉन्ग्रेस पार्टी के नेता श्री राहुल गांधी ने धरना प्रदर्शन कर मनीषा के परिवार वालों को इंसाफ दिलाने की आवाज देशभर में उठाई और उदय पक्षी नेताओं को भी साथ रख धरना प्रदर्शन नई दिल्ली में किए प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी वाल्मीकि मंदिर जाकर पूजा की और हाथरस में हुई असंग यह घटना पर भाजपा सरकार को खरी-खोटी सुनाई और परिवार से हमें ना मिलने देने पर परिवार की आवाज को सरकार के दबाव डालना करार दिया.
-
आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने भी धरना प्रदर्शन कर दोषियों को फांसी दिलाने एवं परिवार की सुरक्षा की मांग दिल्ली में आज की है और पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की भी मांग की गई है.
-
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया श्री अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा और समाजवादी पार्टी के नेताओं सहित हाथरस जाने का प्रयास किया और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हाथरस पुलिस द्वारा चोटिल भी हुए परंतु वे पीछे नहीं हटे और लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में मनीषा को इंसाफ दिलाने की आवाज उठाते रहे.
14 सितंबर को हाथरस की लड़की के साथ गैंगरेप हुआ था। आरोप है कि गैंगरेप के बाद आरोपियों ने युवती की जीभ काट दी थी और रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी। पीड़िता की हालत खराब होने के बाद इलाज के लिए उन्हें दिल्ली ले जाया गया था। मंगलवार की सुबह उन्होंने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। प्रदेश की पुलिस पर मामले में लीपापोती का आरोप लगा है।
हाथरस प्रकरण में जहां हाथरस के पुलिस अधीक्षक पुलिस उपाधीक्षक एवं पुलिस इंस्पेक्टर पर कार्रवाही की गई जबकि एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार तो दावा कर रहे हैं कि युवती के साथ रेप हुआ ही नहीं। उन्होंने बताया कि युवती की मौत गले में चोट लगने और उसके कारण हुए सदमे की वजह से हुई थी। फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट से भी यह साफ जाहिर होता है कि उसके साथ बलात्कार नहीं हुआ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का संदेश दिया गया है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहां है कि उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों अपराधियों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री योगी जी ने कहा कि यही हमारा संकल्प है-वचन है।
10/02/2020 05:46 PM