Aligarh
हाथरस की पीड़िता मनीषा की जांच सीबीआई करें और परिवार को सुरक्षा दे सरकार: नफीस शाहीन: इंसाफ दिलाने के लिए हाथरस जाने को तैयार पार्षद!
अलीगढ़: हाथरस की बिटिया मनीषा को इंसाफ दिलाने के लिए नगर निगम अलीगढ़ के वार्ड संख्या 58 दोधपुर से पार्षद नफीस शाहीन ने कहा है कि भाजपा सरकार में महिलाओं के साथ जुल्म एवं ज्यादती एवं अप्रिय घटनाएं बेइंतहा बढ़ चुकी है और महिलाओं का उत्पीड़न लगातार बढ़ता जा रहा है और उन्हें इंसाफ नहीं मिल रहा है, ऐसे में सूबे के मुखिया योगी जी कहीं ना कहीं अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हट रहे हैं और महिलाओं को इंसाफ दिलाने में विफल साबित हो रहे हैं, वहीं देश की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी महिलाओं को इंसाफ दिलाने की बात जोर शोर से करते हैं परंतु जमीनी स्तर पर महिलाओं के साथ केवल अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं, ऐसे में अगर मनीषा बिटिया के कातिलों को जल्द से जल्द फांसी की सूली पर नहीं चढ़ाया गया तो अपराध पर नियंत्रण कैसे कायम होगा?
पार्षद नफीस शाहीन ने कहा कि पूर्व में हुई दिल्ली की घटना ने देश को हिला दिया था और महिलाओं के लिए नए-नए गंभीर कानून बनाए गए, फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाई गई परंतु भाजपा सरकार में घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है और कानून व्यवस्था पर भी कहीं ना कहीं सवाल उठते हैं और पीड़ित को इंसाफ मिलने में लंबी लड़ाई का सामना करना पड़ जाता है.
कांग्रेस पार्षद नफीस शाहीन ने मांग की है कि उत्तर प्रदेश शासन पीड़िता मनीषा की जांच सीबीआई से कराए एवं उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान करें और मीडिया कर्मियों एवं विपक्षी नेताओं व जनप्रतिनिधियों द्वारा परिवार से मिलने के लिए सरकार कोई अड़ंगा ना लगाएं और इंसाफ दिलाने में कोई भी कोताही ना बरतें.
कांग्रेस नेत्री नफीस शाहीन ने कहा कि माननीय राहुल गांधी जी एवं प्रियंका गांधी वाड्रा जी अजय कुमार लल्लू जी के हाथरस जाने को लेकर प्रशासन ने बेहद शर्मनाक रवैया अपनाया जिसके कारणवश राहुल गांधी जी जमीन पर गिर गए और पीड़िता मनीषा को इंसाफ दिलाने के लिए फिर भी नहीं रुके और काफिले को रोकने के बावजूद वह पैदल चलते रहे, देश में आज राहुल गांधी जी जैसे नेताओं की सख्त जरूरत है जो जनता के लिए जमीन पर कार्य कर रहे हैं.
10/02/2020 01:41 PM