UttarPradesh
विधुत संयुक्त संघर्ष समिति ने नियमानुसार कार्यक्रम के तहत की विरोध सभा:
जवाहरपुर तापीय विद्युत परियोजना मलावन एटा पर परियोजना के मुख्य अभियंता कार्यालय पर केंद्रीय आह्वान पर दिनांक 21-11-2022 से शुरूआत के द्वितीय चरण मे आज दिनांक 26-11-2022 छठवे दिन नियमानुसार WORK to RULE कार्य किया और 5:00 बजे से विरोध सभा की।राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा- एटा के सचिव मनीष गोयल ने अवगत कराया कि दिनांक 29 नवम्बर से अनिश्चितकालीन कार्य वहिष्कार किया जाएगा।शाम 05:00 बजे मशाल जुलूस निकाला जाएगा।सभा मे आन्दोलन को पूर्ण रूप से सफल बनाए जाने की अपील की।उ प्र ऊर्जा निगमों में कार्य का बेहतर वातावरण न होने एवं कार्मिकों के साथ लगातार हो रहे अन्याय को लेकर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा घोषित प्रदेशव्यापी संघर्ष कार्यक्रम के तहत परियोजना के मुख्य अभियंता कार्यालय पर 15 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध सभा 05:00 बजे की।जिसमे मुख्य मांगे वेतन विसंगति , 14 जनवरी 2000 के समझौते का पालन किया जाय ,पुरानी पेंशन ब्यवस्था बहाल की जाय ,बोनस भुगतान कराया जाय ,जी आई आदेश किए जाय,पूर्व की भाँति कंस्ट्रक्शन एलाउंस एवं सी सी ए एलाउंस दिलाया जाए,नए आवास शीघ्र बनाए जाय, ठंडी व गर्म वर्दी दिलाई जाय, एच आर ए अन्य परियोजनाओ की भाँति दिलाया जाय ,आदि समस्याओ को लेकर सभा की और नारे लगाए एवं अपनी मांगो को लेकर नाराजगी जाहिर की।जिसमें बड़ी संख्या में परियोजना में कार्यरत कर्मचारी व अभियंता अधिकारियों ने अपनी अपनी सहभागिता दी।इस प्रकार संघर्ष समिति का पूर्व घोषित आंदोलन यथावत जारी रहेगा।प्रशासन द्वारा वार्ता कर समस्याओ का समाधान नही किया गया तो आन्दोलन को और तेज किया जाएगा।
आज की विरोध सभा में संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल में राजीव कुमार, मनोज श्रीवास्तव, धीरेंद्र नागपाल ,योगेश कुमार, आशीष शर्मा, पंकज भारद्वाज, देवेंद्र कुमार, रामस्वरूप ,नरेश कश्यप, दुर्गपाल सिंह,सौरभ कुमार सिंह , हरीओम ,मनोज कुमार श्रीवास्तव, हरेंद्र बघेल,शमशेर सिंह देवेंद्र कुमार, सुनील कुमार,विनोद कुमार, पंकज मित्तल ,ओमवीर सिंह, राधेश्याम यादव आदि उपस्थित रहे।
11/26/2022 12:26 PM