Delhi
कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद ख़ान ने SI से की बदसलूकी, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार,: वीडियो वायरल।
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद को दिल्ली पुलिस से बदसलूकी व गाली-गलौच करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। आसिफ मोहम्मद कांग्रेस से दिल्ली नगर निगम पार्षद प्रत्याशी आरिबा खान के पिता हैं। कांग्रेस नेता दक्षिण दिल्ली के शाहीन बाग में लोगों के बीच भाषण दे रहे थे कि तभी दिल्ली पुलिस के एसआई अक्षय ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन आसिफ मोहम्मद उनसे बदतमीजी करने लगे जिसके बाद एसआई कि शिकायत पर शाहीन बाग थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आसिफ मोहम्मद का बदसलूकी वाला वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
शाहीन बाग में दे रहे थे भाषण और अचानक करने लगे बदतमीजी
कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्म्द दक्षिण दिल्ली के शाहीन बाग में भारी संख्या के बीच अपना भाषण दे रहे थे। वह लाउड हेलर का इस्तेमाल कर सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच आसिफ मोहम्म्द ने कुछ ऐसा कहा कि वहां मौजूद दिल्ली पुलिस के एसआई ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वह रुकने के बजाय एसआई से ही बदतमीजी करने लगे। एसआई ने अपने साथ हुए इस व्यवहार की शिकायत तुंरत शाहीन बाग पुलिस थाने में दी। इसके बाद कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद के खिलाफ आईपीसी की धारा 186/353 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
आसिफ के साथ दो और लोग हिरासत में
दिल्ली पुलिस ने आसिफ मोहम्मद के अलावा उनके साथ मौजूद दो लोग 28 वर्षीय सिराज और 38 वर्षीय शब्बीर को भी हिरासत में लिया है। इन दोनों का भी नाम FIR में दर्ज है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस इस घटना से जुडे़ और लोगों की तलाश के लिए छापेारी की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया की एसआई की शिकायत पर आसिफ और बाकी आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं आसिफ मोहम्मद ख़ान पूर्व विधायक ओखला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा
"ओखला में पुलिस का ज़ुल्म और गुंडागर्दी ना कभी चलने दी है और ना ही कभी चलने देंगे।"
11/26/2022 05:16 AM