UttarPradesh
जबरन गाड़ी में गोवंश लादने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 4 बदमाशों को गिरफ्तार, एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।:
सुल्तानपुर। बीते मंगलवार की रात गोवंश तस्करों द्वारा जबरन गाड़ी में गोवंश लादने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
दरअसल बीते मंगलवार की रात लंभुआ थानाक्षेत्र के स्थानीय कस्बे में कुछ गोवंश तस्कर जबरन गोवंशों को।गाड़ी में लाद रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने गोवंश तस्करों की इस करतूत को कैमरे में कैद कर वायरल कर दिया। इसी वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया और आरोपी गोवंश तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इन्हें पकड़ने के लिये पुलिस टीम का गठन कर दिया गया। बीती रात जिले के शिवगढ़ थानाक्षेत्र की पुलिस को इन बदमाशों की जानकारी लगी जिसपर हरकत में आई पुलिस ने इन्हें घेर लिया और समर्पण करने के लिये कहने लगी। इसी दौरान एक बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायर किया जिसमें जबीउल्ला उर्फ बिल्ला नाम के बदमाश के पैर में गोली लग गई। और वो घायल हो गया, जबकि गुड्डू, बाबू और मिराज नाम के बदमाशों को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। पुलिस ने जबीउल्ला के पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिया है। पुलिस की माने तो जबीउल्ला का पहले से अपराधिक इतिहास रहा है और ये गोवध अधिनियम में वांछित चल रहा था। बहरहाल पुलिस ने इसे अस्पताल में भर्ती करा दिया है साथ ही विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
11/24/2022 06:27 AM