UttarPradesh
पी आर बी-112 पुलिस और शहर कोतवाल का सराहनीय कार्य बुजुर्ग पिता विवाहीत पुत्री खुशनुमा की बचाईं जान:
गोरखपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में कल शाम गवाही देकर लौट रही महिला और उनके बुजुर्ग पिता को मनबढ़ पति एहतेशाम ने अपनी पत्नी खुशनुमा और उनके पिता को सटांट से पीट लहुलुहान कर दिया।
इस घटना पर तुरंत पीड़ित महिला ने पी आर बी112वालो को सुचीत कर बुलाया जिससे मौके पर पुलिस पहुंच कर पीड़ित महिला खुशनुमा और उसके बुजुर्ग पिता की जान बचाई। मौके पर तुरंत कोतवाली थाना निरीक्षक महिला की जान बचाई और मुकदमा दर्ज किया।
11/22/2022 05:26 PM