Aligarh
पुलिस को चकमा देकर अलीगढ़ पहुंचे चंद्रशेखर, दुष्कर्म पीड़िता से की मुलाकात: जेएन मेडिकल कॉलेज में हुई नोकझोंक!
अलीगढ़: पुलिस की तमाम घेराबंदी के बावजूद चंद्रशेखर आजाद और हाल ही में पार्टी में शामिल हुए पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह के साथ मेडिकल कॉलेज कैंपस में पहुंच गए। जिसके बाद पीड़िता से मुलाकात के लिए पुलिस के साथ काफी बहस करनी पड़ी।
जेएन मेडिकल में मौजूद हाथरस के एएसपी व अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय अलीगढ़ से बातचीत के बाद अकेले चंद्रशेखर, दुष्कर्म पीड़िता और उनके परिवार से मुलाकात के लिए वेंटिलेटर वार्ड में गए। जबकि बाहर समर्थक व फोर्स जमा रहा। चंद्रशेखर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पीड़िता को वीडियो कॉल के माध्यम से देखा और देखने के बाद पता चला है कि उसकी हालत गंभीर है। हमारी मांग है कि पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया जाना चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो हम धरना देंगे।
वहीं पुलिस मेडिकल के मुख्य गेट पर और वार्ड के दरवाजे पर घेराबंदी किए हुए थी। चंद्रशेखर मेडिकल की प्रिंसीपल दफ्तर साइड की बाउंड्री से वार्ड के बाहर पहुंचे। यहां बहस के बाद एक व्यक्ति की मुलाकात कराया जाना तय हुआ। चंद्रशेखर के अनुसार जिले की हर सीमा पर नाकेबंदी के चलते वे बाइक से यहां तक पहुंचे।
आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को अलीगढ़ आने की बात कही थी। उनके आने की सूचना पर गभाना टोल प्लाजा व मेडिकल कॉलेज में कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे। अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई थी। वहीं मेडिकल में भी पुलिस बल तैनात थे। सिकंदराबाद पुलिस ने अपने यहां से उनके निकल जाने की पुष्टि की थी और बताया कि जब उनकी गाड़ी को घेरा गया, तो वे उतर कर किसी और वाहन में सवार होकर अलीगढ़ के लिए निकल गए।
वहीं, पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कह दिया था कि अब आजाद को अलीगढ़ नहीं जाने देना है और न ही उन्हें आगे हाथरस की ओर जाने देना है। इधर बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी गभाना टोल के निकट पहुंच गए थे। चंद्रशेखर के आने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थीं। कोई कह रहा है कि वह बाइक से आ रहे हैं, तो किसी का कहना है कि वो बस में सवार होकर आ रहे हैं। पुलिस हाइवे के साथ-साथ खैर रोड पर भी चेकिंग कर रही थी।
सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिले आजाद
मालूम हो कि हाथरस में 14 सितंबर को एक दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की शर्मनाक घटना हुई थी। चंद्रशेखर आज पीड़ित युवती के परिजनों से हाथरस में मिले।
चंदपा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई इस घटना के बारे में पीड़िता ने मजिस्ट्रेट को दिए अपने बयान में कहा था कि चार युवकों ने उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उनका गला घोंटने की कोशिश की, जिसमें पीड़िता की जीभ कट गई।
09/27/2020 02:20 PM