Lucknow
रायबरेली में दलितों की पिटाई पर मायावती बोलीं- सरकार इस पर दिखाएं गंभीरता, देखिए पूरी वारदात:
लखनऊ. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने रायबरेली में दलितों की पिटाई मामले पर सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सरकार इस मामले पर गंभीरता दिखाएं।
बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा कि ‘यूपी के रायबरेली में दबंगों ने कई दलितों को मार-मार कर अधमरा कर दिया. इसी प्रकार प्रदेश में आएदिन दलित अत्याचार व हत्या आदि की घटनाएं आम हो गई हैं, जो अति-दुःखद, शर्मनाक व निन्दनीय. सरकार इनके मामले में पूरी तत्परता व गंभीरता दिखाए तथा सख्त कदम उठाए, बीएसपी की यह मांग है।
मामूली बात पर दबंगों ने घर में घुसकर परिजनों को जमकर पीटा, दो महिलाएं घायल, फायरिंग
रायबरेली जिले के डीह थाना क्षेत्र के पूरे शिव गुलाम गांव में शनिवार शाम दबंगों ने एक घर में धावा बोलकर तोड़फोड़ की। परिवार के लोगों को जमकर पीटा। इसमें दो महिलाओं को गंभीर चोटें आईं। दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। पुलिस ने रविवार को घटनास्थल की जांच की। इस दौरान पुलिस को मौके से एक असलहा व दो बाइकें मिली हैं। तहरीर मिलने देने के बाद भी पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है।
पूरे शिव गुलाम मजरे गड़वा गांव निवासी शैलेंद्र शुक्ला उर्फ बाबा शुक्ला का पूरे नया मजरे डीह निवासी राजेंद्र कुमार पासी के भाई विनोद कुमार पासी से विवाद हो गया था। बस इतनी सी बात पर दोनो पक्षों में लाठी-डंडे और असलहे निकल आए। हमलावरों ने खूब नंगानाच किया। घर में तोड़फोड़ की। गृहस्थी का सामान तहस-नहस कर दिया। दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग की।
पुलिस ने दर्ज कर लिया केस
डीह पुलिस को एक पक्ष ने मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। डीह थाना क्षेत्र के पूरे नया मजरे डीह निवासी राजेंद्र कुमार पासी का आरोप है कि 12 नवंबर को मेरा भाई विनोद ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लकड़ी लादकर घर आ रहा था, तभी विपक्षियों ने ट्रैक्टर को साइड देने को लेकर विवाद करते हुए मारपीट की। मामले में पुलिस ने पूरे शिव गुलाम गांव निवासी शैलेंद्र शुक्ला उर्फ बाबा शुक्ला, अंकुर शुक्ला, शैलेंद्र शुक्ला की पत्नी, शिव सिंह, प्रियांशु और आठ अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमला, मारपीट, एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
11/14/2022 03:09 PM

















