Aligarh
74 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर बीएसए ने किया बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ध्वजारोहण: "गंदगी मुक्त भारत अभियान'' के अंतर्गत कक्षा 6-8 के छात्र/छात्रों की ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन!
अलीगढ़: आज दिनांक 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ में डॉo लक्ष्मीकांत पांडेय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अलीगढ़ द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री महोदय एवं शिक्षा निदेशक बेसिक महोदय के संदेश को पढ़कर सुनाया गया। इस अवसर पर समस्त कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा अनेकता में एकता का संदेश देते हुए किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता एक सीमा तक ही हो जिस से किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता प्रभावित न हो। साथ ही स्टाफ कर्मियों द्वारा देशभक्ति गीत व भजन प्रस्तुत किये गए।
शासन के आदेशों के क्रम में डीएम श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय, ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ के नेतृत्व में जनपद के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 6-8 के छात्र/छात्रों हेतु दिनांक 13.8.2020 को ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे 308 विद्यालयों से 644 छात्र-छात्राओ द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें प्रत्येक ब्लॉक से बीइओ की अध्यक्षता में गठित कमेटी के द्वारा सर्वोत्तम 3 पेंटिंग जिला बेसिक कार्यालय को उपलब्ध कराई गई, बीएसए कार्यालय को प्राप्त कुल 36 पेंटिंग में से तीन चरणों में एक- एक पेंटिंग का सूक्ष्म अवलोकन कर अन्तिम रूप से तीन उत्कृष्ट पेंटिंग का चयन कर ज़िला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय अलीगढ़ को प्रेषित की गई। चयनित छात्राओं
1. कुमकुम कुमारी, कक्षा 7, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जुझारपुर, अकराबाद (प्रथम स्थान)
2. गुंजन कुमारी, कक्षा 8, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जसरथपुर, धनीपुर (द्वितीय स्थान)
3. गौरी जादौन, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरकातपुर, धनीपुर (तृतीय स्थान)
को स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2020 के अवसर पर विकास भवन अलीगढ़ पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
4. "गंदगी मुक्त भारत अभियान'' के अंतर्गत कक्षा 6-8 के छात्र/छात्रों की ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता में चयनित छात्राओं, शिक्षक/शिक्षिकाओं, BEO अकराबाद/ धनीपुर एवं उक्त प्रतियोगिता में सक्रिय भूमिका निभाने पर जनपदीय टीम को डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय, ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ ने बधाई दी!
08/15/2020 11:57 AM