Aligarh
74 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राचार्य ने किया कॉलेज परिसर में ध्वजारोहण: सभी स्वतंत्रता सैनानियों को याद किया व सभी को नमन किया !
अलीगढ़: स्वंतत्रता दिवस- राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल अलीगढ़
आज दिनांक 15 अगस्त 2020 को 74वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर प्राचार्य प्रो.डॉ योगेंद्र सिंह माहुर ने राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल अलीगढ़ में ध्वजारोहण किया व सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्राचार्य महोदय द्वारा सभी स्वतंत्रता सैनानियों को याद किया व सभी को नमन किया और कहा कि हमारा दायित्व है कि उनके बलिदान को व्यर्थ नही जाने देना है इस देश के विकास में अपना पूर्ण सहयोग करे। स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर डॉ. सुप्रिया सोनकर हाउस फिजिशियन ने देश भक्ति से सराबोर भाषण दिया व प्राचार्य का पेंसिल स्कैच बना कर भेंट किया।
डॉ निमेश कुमार ने इस कार्यक्रम का सुचारु रूप से संचालन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में हुए बलिदान महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी सार्थक है जब देश का हर नागरिक अपना कर्तव्य निष्ठापूर्वक निर्वाह करे।इस मौके पर कॉलेज के समस्त चिकित्सक व स्टाफ कर्मियों उपस्थित रहे।
08/15/2020 11:38 AM