Lucknow
मायावती का सपा पर हमला, बोलीं- इस हार के लिए सपा कौन स बहाना बनाएगी?:
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली हार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस हार के लिए सपा कौन स बहाना बनाएगी। मायावती ने कहा कि बसपा उपचुनाव नहीं लड़ती ऐसे में भाजपा से सपा को मिली करारी हार की चर्चा जीत से भी ज्यादा हो रही है।मायावती ने ट्वीट कर कहा कि यूपी के लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव भाजपा की जीत से ज्यादा सपा की 34,298 वोटों से करारी हार के लिए काफी चर्चाओं में है। बीएसपी जब अधिकांशतः उपचुनाव नहीं लड़ती है और यहां भी चुनाव मैदान में नहीं थी, तो अब सपा अपनी इस हार के लिए कौन सा नया बहाना बनाएगी?
11/07/2022 05:44 PM