Sports
प्रदेश के कबड्डी इतिहास में पहली बार खेला जाएगा डे नाइट मैच:
मैच के निर्णय में पारदर्शिता हेतु रेफरी के सुविधा हेतु आधुनिक कैमरों की होगी विशेष व्यवस्था
ब्रिलियंट स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम कुंतल होंगे निर्णायक मंडल में जूरी समिति के प्रभारी
मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आगामी 1 नवंबर से 3 नवंबर 2022 तक वार्ष्णेय महाविद्यालय स्थित क्रीड़ा हाल में आयोजित होने वाली अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग सीजन - 2 के आयोजन के संबंध में , आयोजन अध्यक्ष सुमित सर्राफ की अध्यक्षता में उन्हीं के कार्यालय पर बैठक कर आयोजन से संबंधित सभी व्यवस्थाओं एवं नियमों को अंतिम रूप दिया गया ।तथा सभी चयनित खिलाड़ियों एवं टीम प्रायोजकों को इसकी सूचना भेज दी गई है । बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आयोजन अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम का रंगारंग उद्घाटन 1 नवंबर 2022 को प्रातः 10:00 बजे से होगा तथा दोपहर 12:00 बजे लीग का पहला मैच लिंक योद्धा और महेश्वरी क्रिएटिव टीम के बीच खेला जाएगा । चयनित 8 टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से मैच खेलेंगे । जीत के अंकों के आधार पर सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेले जाएंगे । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि सभी टीमों के खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं होगा । किसी टीम से 4 खिलाड़ी के अनुपस्थिति होने पर इसके जांच के बाद दूसरे खिलाड़ियों को सम्लित करने पर विचार होगा । सभी टीमों एवं ऑफिशियल के खाने की व्यवस्था आयोजक की होगी । निष्पक्ष निर्णय के लिए इस बार 3 कैमरे वाला आधुनिक कैमरा, रैफरी की सुविधा के लिए लगाया जा रहा है । जिससे रैफरी को निर्णय लेने में आसानी हो । और वहां बैठे हुए आमजन एवं खिलाड़ी रैफरी के निर्णय को देख सकें । साथ ही मैच के निर्णय की निष्पक्षता को और अधिक पारदर्शिता बनाने के उद्देश्य से निर्णयकों के ऊपर "जूरी ऑफ अपील" की 3 सदस्ययी टीम बनाई गई है । जिसका प्रभारी ब्रिलियंट स्कूल के प्राचार्य श्याम कुंतल , कबड्डी विशेषज्ञ मोहम्मद अली एवं आयोजन अध्यक्ष सुमित सर्राफ होंगे । बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय की सूचना देते हुए मज़हर उल कमर ने बताया कि खिलाड़ियों द्वारा खेल के समय प्रतिबंधित शक्तिवर्धक दवाओं एवं इंजेक्शन पर आयोजक की विशेष नजर होगी । तथा इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ दिल्ली से "नाडा" की विशेष टीम को भी बुलाया जा रहा है । इसलिए सभी टीम के प्रायोजक अपने खिलाड़ियों को सूचित कर दें कि जो भी खिलाड़ी प्रतिबंधित दवा लेते हुए पाया गया या दवा लेने की पुष्टि होने पर उस पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई करते हुए दोषी के खिलाफ अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग के लिए आजीवन प्रतिबंध लगाया जाएगा । बैठक में मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजय माहेश्वरी, कबड्डी के विशेषज्ञ एवं तकनीकी समन्वयक मोहम्मद अली, कोषाध्यक्ष भगत सिंह बाबा, दीपक शर्मा, राहुल गिरी, मुजाहिद असलम, राकेश चौधरी आदि लोग उपस्थित थे.
10/28/2022 05:56 AM