Aligarh
MIM-भगवा कुर्ता पहनकर थाने में वर्दी पहने एसओ की पिटाई करने वाले विधायक पर कार्यवाही क्यों नही: युवा प्रदेश महासचिव सैयद नाजिम अली ने अलीगढ़ में हुई विधायक और एसओ के बीच मारपीट मामले में सवाल उठाए.
अलीगढ़: भगवा कुर्ता पहनकर थाने में वर्दी पहने एसओ की पिटाई करने वाले विधायक पर कार्यवाही क्यों नही? AIMIM
आज ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के युवा प्रदेश महासचिव सैयद नाजिम अली ने अलीगढ़ में हुई विधायक और एसओ के बीच मारपीट मामले में सवाल उठाए.
युवा प्रदेश महासचिव सैयद नाजिम अली ने कहा कि भगवा वस्त्र पहनकर थाने में बुजुर्ग चौकीदार के साथ गाली गलौज और वर्दी पहने थानाध्यक्ष पिटाई करने वाले सत्ता के नशे में चूर विधायक सरकारी काम मे बाधा डालकर कानून को अपने हाथ की कठपुतली बनाते हुए सरकारी कलम को तोड़कर प्रदेश में गुंडाराज स्थापित करना चाहते हैं उन्होंने कहा थाने में हंगामा काटने वाले विधायक द्वारा किये गए गलत काम मे जिस तरीके से अलीगढ़ के सांसद और भाजपा विधायकों ने थाने में पुलिस के सामने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाते हुए सैंकड़ों लोगों को थाने में जमा कर पुलिस पर दवाब बनाते हुए बेक़सूर गोंडा एसओ को निलंबित करवाया और एसपी देहात को हटवाया इससे पुलिस का मनोबल टूटेगा और आगे से पुलिस गुंडो के सामने मारो मारो ठाये ठाये भी नही करेगी
ओवैसी की पार्टी के युवा प्रदेश महासचिव ने अलीगढ़ प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि अलीगढ़ के उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को वर्दी का मनोबल बढ़ाने और अलीगढ़ में कानून का राज स्थपित करने के लिए थाने में हंगामा काटने वाले विधायक और उनके समर्थन में आकर सोशल डिस्टेंसिंग की पुलिस सामने धज्जियाँ उड़ाने वाले सांसद और विधायकों के के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर क्वॉरेंटाइन कराते हुए जेल की सलाखों के पीछे डालें!
08/13/2020 06:47 AM