Delhi
पश्चिम रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत पांच गुना बढ़ाई:
पश्चिम रेलवे ने त्योहार के मौके पर कई बड़े स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें बढ़ा दी हैं. रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी है.
रेलवे का कहना है कि त्योहार के मौके पर स्टेशनों में बेवजह होने वाली भीड़ से बचने के लिए यह फ़ैसला लिया गया है.
रेलवे ने मुंबई सेंट्रल, दादर, बोरिवली, बांद्रा टर्मिनस, वापी, वलसाड, उधना और सूरत स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाए हैं.
रेलवे का कहना है कि इस फ़ैसले से प्लेटफॉर्म और फुट ओवरब्रिजों पर होने वाली भीड़ में लगाम लगेगी. ये बढ़ी हुई कीमत 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक लागू रहेगी.
रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर भी नयी दरें लागू की हैं ।
10/23/2022 09:11 AM