UttarPradesh
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, बस-कंटेनर की भिड़ंत में 4 की मौत, 42 यात्री घायल:
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। गोरखपुर से अजमेर शरीफ जा रही एक डबल डेकर बस एक्सप्रेस-वे पर आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि 42 यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बस में 42 सवारियां मौजूद थीं।
घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि गोरखपुर से एक डबल डेकर बस अजमेर शरीफ जा रही थी। जैसे ही तेज रफ्तार डबल डेकर बस रात करीब तीन बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर इटावा जिले में सैफई के चैनल संख्या 103 के पास आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई। हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही सैफई इंस्पेक्टर रमेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसएसपी और डीएम घटनास्थल पहुंचे और तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया। हादसा इतना भीषण था कि करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 6 बजे तक तीन क्रेन की सहायता से बस में फंसे घायल यात्रियों को बाहर निकाला जा सका।
मरने वालों में तीन राजस्थान के:
इस हादसे में 7 वर्षीय आशी उर्फ श्रेया निवासी आगरा, 35 वर्षीय हामिद अली पुत्र अयूब निवासी झुंझनूं राजस्थान, 52 वर्षीय सुमेर सिंह गुर्जर पुत्र छेथमल निवासी जयपुर और 32 वर्षीय सोनू चतुर्वेदी पुत्र श्रीलाल चतुर्वेदी निवासी करौली राजस्थान की मौत हो गई है।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद इटावा में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।
10/23/2022 04:33 AM