Aligarh
भाजपा विधायक और एसएचओ विवाद पर जिलाधिकारी अलीगढ़ ने पुलिस के विरुद्ध कार्यवाही के संकेत दिए: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंची खबर प्रशासन में खलबली
अलीगढ़: डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि मा. विधायक इगलास के साथ एसएचओ थाना गोंडा के द्वारा किया गया दुर्व्यवहार दुःखद है। इस संबंध में मा. सांसद अलीगढ़, हाथरस,एटा, मा. विधायकगण, मा.जिलाध्यक्ष, भाजपा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि संबंधित पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कठोर कार्यवाही की जाएगी।
इस घटना के संबंध में शासन स्तर से एसएचओ गोंडा को निलंबित कर दिया गया है तथा IG अलीगढ़ महोदय को इस प्रकरण की जांच करके आख्या 13 अगस्त 2020 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। मा. विधायक इगलास ने इस पर संतुष्टि जाहिर की है।इस संबंध में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी जिला प्रशासन की तरफ से जांच कर रहे हैं। मा. विधायक के प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच कराई जा रही है।
आपको बता दे कि आज थाने में विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ता के मुकद्दमे को लेकर भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी थाने पहुंचे थे. विहिप कार्यकर्ता रोहित की कुछ दिन पहले सलीम से जमीन को लेकर विवाद हुआ था. पहले थाना प्रभारी ने सलीम के खिलाफ मुकदमा लिख दिया. इसके बाद रोहित के खिलाफ भी मुकदमा थाने में दर्ज कर लिया गया. भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी ने थाना प्रभारी अनुज कुमार सैनी पर रुपये लेकर रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया. और रोहित को थाने में बुलाकर पीटने का भी आरोप लगाया है. भाजपा विधायक ने बताया कि जब थाने में बात करने आये तो थाना प्रभारी ने कहा कि हम ऐसा की करेंगे और ऐसा ही होगा कह कर विवाद पर उतर आये. भाजपा विधायक ने कहा कि इसके बाद तीन तीन दारोगाओं ने मिलकर कपड़े फाड़ दिये. जिसमें दारोगा देवेन्द्र व विवेक के साथ थाना प्रभारी अनुज सैनी शामिल थे. भाजपा विधायक पर पुलिस के लोग हाथापाई करने का आरोप लगा रहे है. लेकिन भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी ने बताया कि पुलिस ने मारा है. कपड़े फाडे़ हैं. भाजपा विधायक ने कहा कि अब न्याय चाहते है !
08/12/2020 05:13 PM