Aligarh
अलीगढ़ एजुकेशनल एंड सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी ने कोरोना योद्धा खालिद खान पप्पू को किया सम्मानित: आवास बरगद हाऊस पर किया सम्मानित।
अलीगढ़: समाज सेवक खालिद खान पप्पू के कोरोना काल में लोगों की मदद करने एवं जनता के लिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए सैनिटाइजर के छिड़काव एवं मास्क वितरण के कार्यों को देखकर संस्था अलीगढ़ एजुकेशनल एंड सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव एडवोकेट अनवर अली द्वारा समाजसेवी खालिद खान पप्पू को कोरोना योद्धा का सर्टिफिकेट आज उनके आवास बरगद हाउस पर दिया गया।
अलीगढ़ एजुकेशनल एंड सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव एडवोकेट अनवर अली एवं कोऑर्डिनेटर शीराज़ अनवर द्वारा दिए गए कोरोना योद्धा सर्टिफिकेट के बारे में बताया कि यह सर्टिफिकेट समाज सेवक खालिद खान पप्पू के कोरोना कॉल जो कि फरवरी से अप्रैल-मई तक दिए हुए योगदान जिसमें अलीगढ़ के सभी क्षेत्रों में गरीब मजदूरों एवं असहाय लोगों तक राशन वितरण करना उसके साथ-साथ सैनिटाइजर का छिड़काव सभी क्षेत्रों में कराना और धार्मिक स्थलों जिसमें मंदिर-मस्जिद, गिरजाघर एवं गुरुद्वारे को खास तौर पर सैनिटाइजर कराना एवं डॉक्टरों व पुलिस को सम्मानित करना एवं उन्हें भी राशन वितरण करना व जनता में मास्क वितरण करना आदि कार्यों को अलीगढ़ की जनता कभी भुला नहीं पाएगी इन्हीं सब कार्यों को देखते हुए आज समाज सेवक खालिद खान पप्पू को सम्मानित किया गया है।
समाज सेवक खालिद खान पप्पू ने संस्था द्वारा दिए गए सर्टिफिकेट एवं सम्मानित किए जाने पर आभार व्यक्त किया और सभी पदाधिकारियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
इस अवसर पर एड० अनवर अली, एड० तौसीफ़ अहमद, चौ० सुहैल मंसुर, शीराज अनवर, फैजान खान, दानिश शेरवानी, सुहैल मसर्रत आदि मोजूद रहे।
08/11/2020 02:57 PM