Delhi
खाद्य वस्तुओं पर लगी जीएसटी के विरोध में फिर आए राहुल गांधी:
नई दिल्ली। खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाए जाने से देशभर के लोग परेशान हैं उनकी परेशानियों को समझते हुए कॉग्रेस पार्टी लगातार जमीनी स्तर पर लड़ रही है वहीं राहुल गांधी भी जीएसटी के विरोध में लगातार आवाज उठा रहे हैं उन्होंने कहा कि आज देश का हर आम नागरिक महंगाई से जूझ रहा है, रोज़मर्रा के खाने-पीने की वस्तुओं पर GST लगा दिया गया है, आटा, दाल, सब्ज़ियों के दाम आसमान पर हैं। पहले आपसे सिलेंडर की सब्सिडी छोड़ने की अपील की गई और जब लाखों लोगों ने सब्सिडी छोड़ दी तब सिलेंडर के दाम 1100 रूपए के भी पार कर दिए गए। महंगा पेट्रोल-डीज़ल आम जनता की जेब ख़ाली कर रहा है।
पैसा कभी ख़त्म नहीं होता, पैसा घूमता है। ये सरकार आपसे कहती है कि 'महंगाई है ही नहीं', हमारे पास पैसे हैं ही नहीं, लेकिन मैं आपसे पूछना चाहता हूं, अगर इनके पास पैसे नहीं हैं तो शहरों-गांव में इतने बड़े-बड़े करोड़ों के पोस्टर, होर्डिंग कैसे लगते हैं और हर हफ़्ते बदलते हैं? टीवी-अखबारों में अपनी झूठी छवि चमकाने के लिए करोड़ों के विज्ञापन कैसे छप रहे हैं? प्रधानमंत्री हज़ारों करोड़ के हवाई जहाज़ ख़रीद कर कैसे घूमते हैं? 10 लाख का सूट कैसे पहनते हैं? डेढ़ लाख का चश्मा कैसे लगाते हैं?
उनके 'मित्र' दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति कैसे बन गए हैं जबकि हमारे युवा पढ़े-लिखे होने के बावजूद भी रोज़गार की तलाश में मारे-मारे फिर रहे हैं। नोटबंदी के फायदे बता कर आपकी जमा-पूंजी पर दिन-दहाड़े डाका डाला गया। आज 2000 के नोट अचानक कहां ग़ायब हो गए?
असलियत में आपसे वसूली की जा रही है, अमीरों को और अमीर बनाया जा रहा है, आपसे आपके सारे हक़ छीने जा रहे हैं, क्यूंकि ये सरकार आपको गुलामी की बेड़ियों में बांधना चाहती है। और हम ऐसा होने नहीं देंगे।
भारत जोड़ो यात्रा इसी तानाशाही के ख़िलाफ़ है। हमारे लिए देश का एक-एक नागरिक बराबर है, हम चाहते हैं कि सबको समान अधिकार मिलें, एक बेहतर जीवन मिले। कमाई का हक़ देश के हर नागरिक का है। हम देश की जनता के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।
आईए, इस संघर्ष में कदम से कदम मिला कर आगे बढ़ें, और भारत जोड़ें।
10/14/2022 04:48 AM