UttarPradesh
मूसलाधार बारिश में दीवार ढहने से 76 भेड़ों की दबकर मौत, पशु पालकों को मिलेगा मुआवजा:
यूपी के कौशांबी में मूसलाधार बारिश से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी मंझनपुर नगर पालिका परिषद की नवनिर्मित दीवार ढहने से 76 भेड़ों की दबकर मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। सूचना के बाद डीएम, एडीएम भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कर भेड़ों के शव को निकाला गया। इसके बाद मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम कराया गया। भेड़ों की मौत से पशु पालकों हाल बेहाल है। वहीं कस्बे के लोगों ने नगर पालिका के जिम्मेदारों ने चाहरदीवारी निर्माण में घपलेबाजी का आरोप लगाया है। डीएम सुजीत कुमार ने बताया कि मंझनपुर दुर्गा देवी मंदिर के समीप नगर पालिका की निर्माणाधीन दीवार बनी थी। कल रात को अचानक दीवार गिर गई थी। दीवार गिरने से लगभग 76 भेड़ों की दबकर मौत हो गई थी। मौके पर मैं, एडीएम, पुलिस एवं नगर पालिका के जिम्मेदार पहुंचे थे। जेसीबी के माध्यम से मृत भेड़ों के शव को निकाला गया। इसके बाद उनका पोस्टमार्टम कराया गया। इनमें 4 पशु पालकों की भीड़ थी। प्रति भेड़ 4 हजार की दर से पशुपालकों को मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा यदि चारदीवारी निर्माण में किसी ने गड़बड़ी की है तो इसकी भी जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
10/12/2022 02:48 PM