India
अयोध्या राम मंदिर के शिलान्यास पर देखिए विपक्षी नेताओं क्या कहा: असदुद्दीन ओवैसी ने दोहराया बाबरी मस्जिद थी और रहेगी।
अयोध्या:
5 अगस्त 2020 को अयोध्या में रामलला श्री राम के मंदिर बनाने का कार्य चालू करने एवं शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री सहित भाजपा के दिग्गज नेता एवं आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत आज पहुंचे और चांदी की ईंट रखकर शिलान्यास किया गया, इसके साथ ही चुनिंदा मेहमान भी मौजूद रहे, उधर विपक्ष भी लगातार सियासी बाजी मारने के लिए राम मंदिर के समर्थन में बयानबाजी एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिक्रिया देता रहा प्रमुख पार्टियों के नेताओं की रामलला मंदिर पर दिए गए टिप्पणी इस प्रकार है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा
जय महादेव जय सिया-राम
जय राधे-कृष्ण जय हनुमान
जय राधे-कृष्ण जय हनुमान
भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें!
आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी.
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा
सरलता, साहस, संयम, त्याग, वचनवद्धता, दीनबंधु राम नाम का सार है। राम सबमें हैं, राम सबके साथ हैं।
भगवान राम और माता सीता के संदेश और उनकी कृपा के साथ रामलला के मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का अवसर बने।
मेरा वक्तव्य
दुनिया और भारतीय उपमहाद्वीप की संस्कृति में रामायण की गहरी और अमिट छाप है। भगवान राम माता सीता और रामायण की गाथा हजारों वर्षों से हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक स्मृतियों में प्रकाशपुंज की तरह आलोकित है। भारतीय मनीषा रामायण के प्रसंगों से धर्म नीति कर्तव्यपरायणता, त्याग, उदारता, प्रेम, पराक्रम और सेवा की प्रेरणा पाती रही है। उत्तर से दक्षिण, पूरब से पश्चिम तक रामकथा अनेक रूपों में स्वयं को अभिव्यक्त करती चली आ रही है श्रीहरि के अनगिनत रूपों की तरह ही राम कथा हरिकथा अनंता है।
उन्होंने आगे लिखा कि 5 अगस्त 2020 को रामलला के मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया है भगवान राम की कृपा से यह कार्यक्रम उनके संदेश को प्रसारित करने वाला राष्ट्रीय एकता बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का कार्यक्रम बने
जय सियाराम, प्रियंका गांधी वाड्रा।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मस्जिद बनाने की मांग की
AIMIM के अध्यक्ष @asadowaisi ने कहा- "संविधान उनसे (प्रधानमंत्री मोदी) से डिमांड करता है कि वो किसी एक मज़हब के ना हो जाएं...आज प्रधानमंत्री ने वहां जा कर पूरे देश को ये बता दिया कि वो सिर्फ एक मज़हब हैं। AIMIM के अध्यक्ष @asadowaisi ने भूमिपूजन के कार्यक्रम में संघ प्रमुख की मौजूदगी पर उठाए सवाल...बीजेपी नेता @SudhanshuTrived ने कहा कि संघ प्रमुख वहां इसलिए थे क्योंकि संघ भारत का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है। आज का दिन हिंदुत्व की जीत का दिन है और Secularism की शिकस्त का दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या में चांदी का पत्थर रख कर वहां हिन्दू राष्ट्र की बुनियाद रखी।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपालसिंह यादव ने कहा
शुभकामनाएं...
निश्चय ही सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद अयोध्या में प्रस्तावित भव्य राम मंदिर के शिलान्यास का अवसर सभी भारतीयों के लिए एक सुखद क्षण है लंबे समय से चल रहे एक विवाद का संवैधानिक दायरे में निपटारा होना हमारे लोकतंत्र की ताकत है
श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मेरी व्यक्तिगत राय यह है कि अब इस शुभ अवसर पर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए संपूर्ण राष्ट्र प्रभु श्रीराम के स्वागत के लिए तैयार है मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सभी की आस्था के प्रतीक हैं राम तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भी आदर्श थे गांधी जी के लिए रामराज्य की संकल्पना का अर्थ था एक पारदर्शी और जवाबदेह लोकतंत्र गांधीजी जिस रामराज्य की बात करते थे वह न्याय पर आधारित एक मुकम्मल समाज की अवधारणा थी जहां राम और रहीम को बराबरी का अधिकार मिले।
08/05/2020 03:36 PM