Aligarh
राम मंदिर शिलान्यास पर MIM नेता का बड़ा बयान- बाबरी मस्जिद की जगह मस्जिद ही रहेगी: सभी विपक्षी पार्टियों पर उंगली उठा कर बताया मुस्लिम विरोधी।
अलीगढ़: आज ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन के युवा प्रदेश महासचिव सैयद नाज़िम अली ने कहा कि बाबरी मस्जिद को शहीद कर उसपर होने वाले निर्माण कार्य को में कभी मन्दिर स्वीकार नही करूंगा, सैयद नाज़िम अली ने कहा कि जिस तरह देश के बहुसंख्यक समाज ने देश की दूसरी बड़ी आबादी यानी मुस्लिम के साथ जो किया है वो देश के सेक्युलरिज्म की पोल खोलता है, जिन पोलिटिकल पार्टीयों का सेक्युलर होने का दावा था वो सभी पार्टियाँ बाबरी मस्जिद मामले में संघ को समर्थन करते हुए पर्दे के पीछे से मस्जिद की जगह मन्दिर बनाने का सहयोग कर रही हैं और इन पार्टियों में शामिल मुस्लिम नेता बड़ी खामोशी से अपने नेताओं की ओछी हरकतों को नजरअंदाज कर रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ली हुई संवेधानिक सपथ के विपरीत जाते हुए प्रधानमंत्री अयोध्या में आज भूमिपूजन कर असंवैधानिक कार्य कर रहे हैं औऱ सभी पार्टियां ख़ामोश हैं क्योंकि बाबरी मस्जिद की शहादत में इन सेक्युलरिज्म का दावा करने वाली सभी पार्टियों का हाथ शामिल था, उन्होंने कहा बाबरी मस्जिद की जगह मस्जिद ही रहेगी।
08/05/2020 10:18 AM