UttarPradesh
एक दूसरे के गले मिले तो छलक आए खुशी के आंसू (भूतपूर्व विद्यार्थी मिलन समारोह सम्पन्न):
अम्बाह - महाविद्यालय के मुख्य द्वार में प्रवेश करते ही रोम - रोम पुलकित हो गया, मन के मानसरोवर में आनंद की हिलोरें उठने लगीं। गुरुकुल की माटी को माथे पर चंदन की तरह लगाकर एक आलौकिक अनुभूति, उद्यान के हंसते मुस्कुराते पुष्प मानो हमारे स्वागत को आतुर हैं, संस्था की दीवारों पर मानो पुरानी यादें चित्रित हो रही हैं। उक्त भावों की सरिता भूतपूर्व विद्यार्थियों के हृदय से उमड़ रही थी। इस भाव अप्लावन सभी अवगाहन कर रहे थे। । पूर्व छात्र अपनी यादों का स्मरण करके जहाँ उनके मुख पर चमक थी तो वहीं एक दूसरे साथियों के गले लगकर खुशी आंसू छलकते हुए देखे गए । माहौल जितना सुखद था उतना ही भावुकता पूर्ण।
महाविद्यालय का अनुशासन, विद्यार्थियों के संस्कार देखकर हम हमें गर्व है कि अम्बाह कॉलेज हमारी शिक्षा स्थली रही है।
इस तरह के विचार शुक्रवार को स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बाह के सभागार में द्वितीय भूतपूर्व विद्यार्थी मिलन समारोह के भव्य आयोजन में आगंतुक पूर्व छात्र छात्राओं ने व्यक्त किये।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सन 1974 के वैच के पूर्व छात्र बी डी शर्मा मंच पर थे। अध्यक्षता संस्था के शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ. ओपी शुक्ला ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा समिति के सचिव डॉ. नारायण हरि शर्मा व एडवोकेट प्रवीण शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन से हुआ। संस्था के प्राचार्य डॉ. शिवराज सिंह तोमर ने सभी मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और स्वागत भाषण में सभी का अभिनंदन किया। भूतपूर्व विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष प्रो मुकेश श्रीवास द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शशिवल्लभ शर्मा व डॉ. रामकिशोर उपाध्याय ने किया।
कार्यक्रम के बीच में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गईं।
समोराह में आए हुए सभी पूर्व विद्यार्थियों को मंच पर क्रमानुसार आमन्त्रित किया जिन्होंने अपना अपना परिचय दिया और बताया कि वर्तमान में कहाँ क्या कर रहे हैं। तदुपरांत मंच द्वारा उन्हें स्मृति चिह्न, स्मारिका, उपहार प्रदान किये गए। कार्यक्रम के अंत में डॉ. राजकुमार सिंह तोमर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
10/07/2022 05:11 PM