UttarPradesh
संभलः सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की बीमारी के बाद सेहतयाबी के लिए सपा सांसद ने अपने निवास पर हाथ उठाकर दुआ की।:
सोमवार को नगर के दीपा सराय मे सपा सांसद डॉ0 शफीकुरर्हमान बर्क ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के ठीक होने के लिए दुआयें की। सांसद शफीकुरर्हमान बर्क ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुलायम सिंह यादव से उनका बहुत पुरानी रिष्ता है और वह दुआ करते हैं कि अल्लाह उनको सेहत अता करे। इन दिनो वह बीमार हैं और मेदांता हॉस्पिटल मे एडमिट हैं यह बेहद फिक्र की बात है। इस लिए हम तो ठीक होने की ही दुआ करेंगे। इंषा अल्लाह वह जल्द स्वास्थ्य होकर लौटेंगे।
10/03/2022 02:15 PM