Aligarh
शहर मुफ्ती मौ० खालिद हमीद ने ईद उल अजहा के लिए जारी किया दिशा निर्देश: लॉकडाउन के चलते खास नियम का पालन करने के लिए निर्देश।
अलीगढ़: भारत में जैसे-जैसे कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ रहा है वैसे ही केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार कोविड-19 से बचाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाने पर मजबूर हैं और जनता को जागरूक करने के साथ-साथ कोरोनावायरस से बचाव के लिए अब 2 दिन शनिवार एवं रविवार के दिन लॉक डाउन कई राज्यों सहित उत्तर प्रदेश में भी लागू है, जिसको अलीगढ़ में भी पूर्ण रुप से लागू कर दिया गया था। परंतु आगामी रविवार को जिला प्रशासन ने लॉकडाउन में ढील दे दी है।
जैसे-जैसे तोहार ईद उल अजहा व रक्षाबंधन करीब आता जा रहा है वैसे ही लोगों में तोहार मनाने की बेचैनी एवं लॉकडाउन के दिन पड़ रहे त्योहारों को कैसे मनाए यह भी जानने की रुचि बड़े स्तर पर देखने को मिल रही है।
अलीगढ़ के शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने आज अपना एक लेटर जारी कर ईद उल अजहा के त्योहार मनाने को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए हैं एवं लोगों से अपील भी की है।
शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने कहा है कि भाईचारे के इस त्यौहार को हंसी खुशी मनाएं एवं कोरोनावायरस के चलते देशभर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी लगे 2 दिन के लॉकडाउन का पालन भी किया जाए।
मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने इन बिंदुओं पर लोगों से अपील की।
1. ईद उल फितर की तरह ईद उल अजहा की नमाज मस्जिद में सिर्फ 5 लोग ही अदा करें.
2. बाकी लोग अपने घरों में इशराक या चाश्त की नमाजे इंफ्रादी तौर पर अदा करें.
3. कुर्बानी बेखौफ होकर खुलूस व जज्बे के साथ के साथ अपने घरों में करें बाहर ना करें.
4. जानवरों की फुज़लात (बचा हुआ अवशेष) या तो किसी गड्ढे में दफना दें या फिर कहीं ऐसी जगह डालें जिससे किसी दूसरे को परेशानी ना हो.
5. सफाई सूत्र आई का पूरा पूरा ध्यान रखें.
6. जानवरों का फोन अगर हो सके तो दफना दिया जाए.
7. गोश्त बनाने वाले जिन कपड़ों को पहनकर गोश्त बनाएं उन कपड़ों को पहनकर बाहर ना जाए बल्कि दूसरे कपड़े मजीद कपड़े साथ लाएं और साफ-सुथरे बेदाग कपड़े पहन कर बाहर जाएं.
8. कुर्बानी की जगह भीड़ इकट्ठी ना की जाए मदरसों में इस बात का खास ख्याल रखा जाए हिस्सेदारो को भी एक साथ इकट्ठा ना किया जाए.
9. कुर्बानी का गोश्त या हिस्सा तक्सीम करते वक्त पूरी एहतियात बरतें थैले में या कपड़ों में लपेटकर गोश्त तक्सीम करें.
10. जानवरों की खाल को किसी बोरी में रखकर ले जाएं खुला ना ले जाएं.
11. प्यार मोहब्बत का बर्ताव करें अगर कोई मसला आ जाए तो लड़ने झगड़ने की बजाय पुलिस प्रशासन को बता कर हल निकलवाए
12. रक्षाबंधन का त्यौहार भी करीब है उसका भी ख्याल रखा जाए.
13. पुलिस से टकराव नहीं होना चाहिए अगर कोई परेशानी हुई तो इस नंबर 9897407245 पर संपर्क करें.
07/31/2020 04:39 PM