Aligarh
रविवार को खुलेंगी मिठाई व राखी की दुकाने, होम डिलीवरी भी कर सकते हैं दुकानदार: शनिवार रविवार में लगे लॉकडाउन में बकरीद व रक्षाबंधन की वजह से जारी निर्देश
अलीगढ़: दुकानों के खुलने का समय प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा, राखियों के नाम पर नहीं खुलेंगे किराना स्टोर्स, सिर्फ राखी की ही की जाएगी विक्री - डीएम।
दुकानदार बनवाएं अपनी दुकानों के सामने गोले, खरीदारों से सोशल डिस्टेंसिंग का कराएं पालन, दुकान पर सिटीराइजेशन रखना अनिवार्य होगा, लापरवाही मिलने पर दुकान को सीज करने के साथ दुकानदार पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही - डीएम।
डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर रक्षाबंधन को लेकर रविवार को अलीगढ़ में राखी व मिठाई की दुकान खुलेंगी। इसके साथ ही डीएम श्री सिंह ने निर्देश दिए कि राखी व मिठाई की दुकान के नाम पर कोई भी किराना की दुकान नही खुलेंगी अगर ऐसा होता पाया गया तो सीधे दुकान को सील करने के साथ साथ दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही मिठाई व राखी की दुकान पर शोसल डिस्टेंस, सेनिटाइजर व मास्क का पालन अवश्य किया जाये तथा मिठाई की दुकानों के बाहर गोल घेरे अवश्य बनाये जाए। सभी थानावार मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्रों में भृमण करते हुए कोविड-19 के नियमो का पालन कराएंगे। दुकानों के खुलने के समय प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा। शनिवार व रविवार में लॉक डाउन के तहत दूध, फल व सब्जी की दुकानें यथावत पूर्व की तरह ही प्रातः 6 बजे से सिर्फ 11 बजे तक तथा शाम 4 बजे से 6 बजे तक सिर्फ दूध की दुकानें खुलेंगीं।
07/31/2020 04:06 PM