Delhi
श्मशान घाट पर लासे ना जले इसीलिए रोज सड़कों पर मशाल जला रहा हूं:
दिल्ली। हेलमेट मैन ऑफ इंडिया राघवेंद्र कुमार ने सड़क हादसों के खिलाफ युद्ध छेड़ा है. शाम होते ही सड़को पर मशाल लेकर निकल जाते है इनके साथ सैकड़ों युवा की टीम भी होती है. इस समय नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग अलग सेक्टरों में सड़को पर मशाल जला रहे हैं. दिन में घर घर जाकर मशाल बांटते हैं और शाम को सड़कों पर बुलाते हैं. सड़क सुरक्षा जागरूकता की ज्वाला पहले लोगों को घर में बताते हैं और फिर शाम होते ही सड़को पर सबको एक साथ लेकर मशाल जुलूस के माध्यम से सिटबेल्ट और हेलमेट लगाने का महत्व बताते हैं और सबको शपथ दिलाते है. इनकी यात्रा में शामिल छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी होते हैं. हेलमेट मैन पिछले 8 सालों से सड़को पर हेलमेट बांटकर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इनके खास मित्र की सड़क हादसे में हेलमेट ना लगाने की वजह से मृत्यु हो गई थी. डॉक्टर ने कहा अगर हेलमेट होती तो जान बच जाती. फिर हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने हेलमेट बांटने का मिशन बना लिया और पिछले 8 सालों से भारत के 22 राज्यों में सड़कों पर घूम घूम कर 56 हजार हेलमेट बांट चुके हैं. इनके हेलमेट बांटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया है. आज ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान बना चुके हैं एशिया एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है और आज भारत के बड़ी बड़ी हस्तियां भी इनके कार्य की सराहना करती रहती हैं. अब सड़कों पर करोड़ों लोगों के हाथों में मशाल पहुंचाकर भारत के युवा को सड़क हादसों के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं ।
09/18/2022 02:19 AM