Aligarh
ईद उल अजहा के मौके पर एएमयू छात्र संघ के पूर्व सचिव ने सैनिटाइजर: शाहजेब अहमद आशू ने कराया सैनिटाइजर का छिड़काव।
अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व सचिव शाहजेब अहमद आशु ने आज मोहल्ला लोको कॉलोनी एवं शमशाद मार्केट में सैनिटाइजेशन का छिड़काव कराया और वहां पर मौजूद बिना मास्क पहने लोगों को मास्क पहनाए एवं वितरण किए।
छात्र संघ के पूर्व सचिव शाहजेब अहमद आशु ने बताया कि अलीगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है, बीते दिन भी अलीगढ़ में 62 नए मामले आए हैं, ऐसे में त्यौहार भी आ रहे हैं, इसलिए कोरोना से बचाव के लिए ही हमने आज लोको कॉलोनी, भमोला व शमशाद मार्केट में सैनिटाइजर का छिड़काव व मास्क वितरण कराया है ताकि ईद उल अजहा के त्यौहार पर लोगों को कोरोनावायरस से बचाया जा सके।
उन्होंने अलीगढ़ की जनता से अपील की है कि जिस प्रकार कोरोनावायरस लगातार बढ़ रहा है हमें सैनिटाइजर या फिर साबुन का प्रयोग करना चाहिया एवं घर से निकलने पर हर हाल में मास्क लगाना चाहिए ताकि इस गंभीर कोविड-19 वायरस से बचा जा सके।
इस अवसर पर दानिश, मोहम्मद राशिद, फैसल, आरिश, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद बशीर आदि लोग उपस्थित रहे।
07/30/2020 11:16 AM