Aligarh
असदुद्दीन ओवैसी के नेताओं ने समाजवादी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला: सपा काल में मुसलमानों के साथ हुई नाइंसाफी, सपा प्रमुख को बताया मुस्लिम विरोधी।
अलीगढ़: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एम०आई०एम के नेता सैयद नाजिम अली युवा प्रदेश सचिव ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेताओं पर उनके कार्यकाल में भेदभाव की एवं घटनाएं याद दिलाते हुए भविष्य की राजनीतिक गतिविधियों पर उत्तर प्रदेश वासियों के सामने मुख्य बिंदु रख रहे हैं, और उन्होंने सपा कार्यकाल में हुई घटनाओं को याद दिलाते हुए मुसलमानों एवं दलितों के साथ भेदभाव की बातें भी दोहराई हैं, और साथ में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिश्तो पर भी सवालिया निशान लगे हुए हैं जिनकी जनता के सामने सार्वजनिक तौर पर पुष्टि होना आवश्यक है।
एम०आई०एम युवा प्रदेश सचिव सैयद नाजिम अली ने कहा कि आज ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के युवा प्रदेश महासचिव सैयद नाजिम अली ने कहा कि सपा सरकार में जो मुसलमानों के साथ अखिलेश यादव ने किया वो उनके संघ से रिश्ता होने का सबूत है।
उन्होंने कहा के मुजफ्फरनगर दंगों में अखिलेश यादव ने संगीत सोम जैसे लोगों से मिलकर मुसलमानों पर जुल्म किया अगर अखिलेश सरकार ने मुजफ्फरनगर दंगों के कातिलों के अपनी सरकार में सख्त कदम उठाकर सख्त कार्यवाहियां की होती तो अभी भी संगीत सोम जैसे लोग जेल की सलाखों के पीछे होते।
DSP जिया उल हक को क़त्ल करवाने वालों को अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में मंत्री पद दिया और जिया उल हक की पत्नी की दर्द से चीखती हुई आवाज़ नही सुनी
उन्होंने कहा पार्लियामेंट के आखरी सत्र में मुलायम सिंह ने पार्लियामेंट में खड़े होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुवारा प्रधानमंत्री बनाने मंसा जाहिर की लेकिन समाजवादी पार्टी से जुड़े एक भी मुस्लिम नेता ने मुलायम का विरोध नही किया क्योंकि उन्हें नेता जी उन्हें अपना गुलाम बनाये रखने में माहिर है।
इस प्रकार एम०आई०एम नेता सैयद नाजिम अली ने सपा कार्यकाल में हुए भेदभाव पर उंगली उठाई है और दूसरी ओर सपा प्रमुख की भाजपा प्रमुख एवं नेताओं के साथ सांठगांठ बता कर दोनों के रिश्ते को खुुले तोर पर सार्वजनिक करने की कहा है, साथ ही बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख बहन कुमारी मायावती के भाजपा के पक्ष में लगातार बयानबाजी करने पर भी कड़ी आपत्ति जताई है और साथ ही इन तीनों की मिलीभगत से देशभर के लोगों को शिक्षा, बेरोजगारी, बढ़ते तेलों के दाम, रसोई गैस के दाम आदि महंगाई पर हो रही असुविधाओं का जिम्मेदार बताया है।
एम०आई०एम नेता सैयद नाजिम अली ने कहा कि अब जनता जागरुक हो चुकी है और इनकी झूठे चंगुल में फंसने वाली नहीं है, ओवैसी जी मुसलमानों दलितों के साथ-साथ सभी इंसाफपरस्त व मजलूमो एवं पीड़ितों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। असदुद्दीन ओवैसी के लिए उत्तर प्रदेश के लोगों को भी गहनता से सोचने की जरूरत है, और इन सपा-भाजपा की मिलीभगत को 2022 में खत्म करने की जरूरत है।
07/30/2020 06:37 AM